उद्योग व्यापार मंडल व श्रम विभाग द्वारा ई श्रमिक पंजीयन शिविर का किया गया आयोजन
फतेहपुर।उद्योग व्यापार मण्डल व श्रमविभाग द्वारा ई श्रमिक पंजीयन शिविर उद्योग व्यापार मण्डल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा के नेतृत्व में एन के एस कम्प्यूटर पथरकटा चौराहे पर लगाया गया,गया,श्रमिक कामगार सेल्समैन रेहड़ी पटरी ठेला व्यापारियों जिनकी मासिक आय 15 हजार रुपए से कम है केन्द्र सरकार की योजना अनुसार ऐसे पात्रों का आधार कार्ड नोमानी का आधार कार्ड बैंक खाता विवरण मोबाइल नंबर का निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कराते 89 पात्रों के पंजीयन किये गए, पंजीयन पात्रों को 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा व 2 लाख रुपए का जीवन बीमा का लाभ प्राप्त हो सकेगा,संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने कहा श्रमविभाग के सहयोग से सभी पात्रों को लाभ दिलवाने में कोई कसर नही रखेगा,अनेक कैम्पो के माध्यम से पात्रों को लाभ दिलाने का कार्य जारी रहेगा शिविर में अनिल वर्मा चन्द्र प्रकाश बब्लू गुप्ता विमल कुमार मनोज साहू कृष्ण कुमार तिवारी अभिषेक रायजादा सहित अनेक श्रमिक कामगार उपस्थित रहे।