जिंदा गोवंश को नोच नोच कर खा रहे कुत्ते प्रशासन बना मूकदर्शक
संवाददाता बाँदा:उत्तर प्रदेश सरकार गोवंश को लेकर के चर्चित ने फरमान जारी करें लेकिन निचले स्तर तक उसका एक परसेंट भी नजर नहीं आता सिर्फ गोरक्षा के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है कहीं जिंदा गोवंश को दफना दिया जाता है तो कहीं भूख प्यास से दम तोड़ रहे हैं गोवंश तो कहीं गिर जिंदा नोच नोच के खाए जा रहे हैं कुत्ते किसकी है जवाबदेही
आपको बता दें कि जनपद के विकासखंण्ड तिंदवारी के ग्राम पंचायत परसौडा के गौशाला मे जिंदा गौवंशो को कुत्ते नोच-नोचकर खा रहे हैं वहींजिम्मेदार अधिकारी सभी अपने अपने ऑफिस मे मूकदर्शक बने बैठें हुए हैं ग्राम प्रधान के अनुसार 20 से 25 दिन हो गए लेकिन आज तक कोई भी पशु चिकित्सक गोवंश को देखने नहीं पहुंचा है किसी गोवंश में बड़े हॉल हो गए हैं कीड़े पड़ गए हैं लेकिन कोई इलाज करने वाला नहीं है किसी गोवंश को कुत्ते नोच नोच कर खा रहे लेकिन उनका कोई इलाज करने वाला भी नहीं है आखिर कब, जिम्मेदार ग्राम प्रधान- और ग्राम विकास अधिकारी एवं पशु चिकित्सक व संबंधित अन्य सभी जिम्मेदार अधिकारियों/कर्मचारियों पर आखिर कब कड़ी कार्यवाही होगी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का फरमान केवल कागज पर दम भरता नजर आ रहा है भ्रष्ट अधिकारी/कर्मचारी गौवंशो के साथ अत्याचार करने पर तुले हुए है ऐसे मे जिला प्रसाशन पर सवाल खड़े हो रहे है आखिर क्या कर रहा है जिले का अधिकारी क्या कर रहा है गौवंशो का हिमायतदार, आखिर क्या कर रहे है गौवंशो के नाम पर अपनी राजनीति को चमकाने वाले क्या यही गौ रक्षा अपने आप मे सवाल बनकर रह गया है गौशालाओ मे भूखे प्यासे गौवंश दम तोड़ रहे है और जिम्मेदार गौवंशो का चारा भूसा खाकर हजम कर रहे है और जिन्दा गौवंशो को कहीं जिम्मेदार खुद दफनाते है तो कहीं