आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में सुशासन सप्ताह ग्राम पंचायत पारादान मजरे काजीखेड़ा के कम्पोजिट विद्यालय में जन चौपाल का आयोजन अपर जिलाधिकारी
(वित्त/राजस्व) की अध्यक्षता में सम्पन्न
फतेहपुर।आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में "सुशासन सप्ताह"(Good Governance Week) अंतर्गत विकास खंड खजुहा के ग्राम पंचायत पारादान मजरे काजीखेड़ा के कम्पोजिट विद्यालय में जन चौपाल का आयोजन अपर जिलाधिकारी
(वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।
शासन की चल रही जनकल्याणकारी योजनाओ की सामीक्षा में पाया गया कि ग्राम की कुल आबादी 1231-महिला, 1332-पुरूष, 450-जॉब कार्ड, 38-निराश्रित महिला(विधवा) पेंशन, 08-दिव्यांग पेंशन, 37-वृद्धा पेंशन, 48-मार्का युक्त हैण्डपम्प, 50-प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, 257-स्वच्छ शौचालय, 33-अंत्योदय कार्ड, 303-पात्र गृहस्थी, 08-तालाब आदि की सामीक्षा की गयी ।
उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि शासन की चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले । उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओ से वंचित न रहे । उन्होंने मतदाता हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर कर शुभारंभ किया और उपस्थित लोगों को मतदाता की शपथ दिलाई गई, ईवीएम मशीन से मकपोल कर लोगो को मकपोल करने हेतु प्रेरित किया गया। मतदान की पारदर्शिता के लिए इस बार वीवी पैट का प्रयोग होगा। जिन लोगो का वोटर लिस्ट में नाम नही है वह फॉर्म-06 भरे और मतदाता बने । इस मौके पर स्वच्छ पेय जल, हर घर टोटी से जल थीम पर आधारित निक्कड़ नाटक कलाकारों द्वारा किया गया जिसमें जल की महत्ता और उपयोग के बारे में जानकारी दी गई ।उन्होंने 15 गरीब पात्र व्यक्तियों को कंबल वितरित किये। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बिन्दकी, क्षेत्राधिकारी, जिला विकास अधिकारी ए0के0 निगम, जिला समाज कल्याण अधिकारी के0एस0 मिश्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डीसी मनरेगा, खंड विकास अधिकारी खजुहा, सीडीपीओ खजुहा मनोज कुमार, सेक्रेटरी, ग्राम प्रधान सहित ग्रामीण उपस्थित रहे ।