गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार युवक के परिजनों ने लगाई पुलिस अधीक्षक से गुहार
संवाददाता बाँदा - आपको बतादे कि दिनांक 28 को एसओजी टीम और कोतवाली पुलिस द्वारा गांजे के साथ आरोपियों को पकड़ा था उन्हीं अभियुक्त में एक सोमदत्त नाम का लड़का भी है जिसे so g टीम और कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर परिजनों ने प्रार्थना पत्र दिया और बताया कि प्रार्थी निवासी ग्राम पल्हरी RTO ऑफिस गौशाला के पास का निवासी है प्रार्थी का पुत्र सोमदत्त पुत्र रामकरण दिनांक 27 12 20 21 को गायत्री नगर निवासी राजेश कुमार वर्मा के यहां निमंत्रण में गया था वही से निमंत्रण के बाद अनिल कुमार वर्मा की मोटरसाइकिल द्वारा रिश्तेदार शिवकुमार वर्मा व उनकी पुत्री पूजा वर्मा को छोड़ने रात्रि के समय 11:00 बजे भज्जू सिंह के पुरवा से लौटते समय RTO ऑफिस के पास so g टीम ने पकड़ लिया और घर में कोई सूचना नहीं दी जब उनका लड़का घर पर नहीं आया तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी बाद में दोपहर 3:30 बजे कोतवाली से सूचना मिली की पुत्र सोमदत्त को गांजा के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है परिजनों ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि उनके पुत्र की मोबाइल नंबर से लोकेशन डिटेल लेकर सर्विलांस के द्वारा जानकारी कर ने उनका पुत्र बेकसूर है और bsc कृषि तृतीय वर्ष का छात्र है तथा पार्ट टाइम में अनिल कुमार वर्मा की क्लीनिक में जो पल्हरी में हैं काम करता है अभियुक्तों के परिजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है