पीरनपुर में किया गया श्रमिक कल्याण शिविर का आयोजन
फतेहपुर।श्रमविभाग के सहयोग से उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा व भारतीय जनतापार्टी के प्रवक्ता धनन्जय द्विवेदी नेतृत्व में पीरनपुर फतेहपुर में श्रमिक कल्याण शिविर का आयोजन किया गया,शिविर में श्रमिक कामगार रेहड़ी पटरी,ठेला गुमटी लघु उद्योग महिलाओं एवम बन्धुओ ने निःशुल्क पंजीयन कराया, रजिस्ट्रेशन आवेदक को 5 वर्षो तक 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा,व 2 लाख रुपए का जीवन बीमा प्राप्त होगा,121 कामगारों श्रमिको के पंजीयन के साथ श्रमिक कल्याण शिविर में किये गए, संस्थापकअध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने कहा केन्द्रसरकार द्वारा ई श्रमिक पंजीयन कर्ता को 4 माह में 2 हजार रुपये खाते में भेजने की योजना अत्यंत सराहनीय होगी,,जिसे उद्योग व्यापार मण्डल श्रम विभाग के सहयोग से जारी रहेगा,धनन्जय द्विवेदी ने कहा अंतिम पायदान में खड़ा असंगठित कामगार श्रमिको का ई श्रमिक पंजीयन संगठन द्वारा कराए जाने हेतु वचनवद्ध रहेगा संगठन केन्द्रसरकार व प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करता है, शिविर में देबाशीष पटेल किशन मेहरोत्रा धनन्जय द्विवेदी मनोज साहू राजा ठाकुर नीरज श्रीवास्तव संजय सिंह संजीव धवन राहुल शुक्ला अरविन्द श्रीवास्तव, सहित बड़ी संख्या की संख्या में कामगार श्रमिक बन्धु उपस्थित रहे।