कम्पोजिट विद्यालय के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
अपना कीमती वोट दें,
लोकतंत्र को मजबूती दें
मत देना अपना अधिकार,
बदले में न लो उपहार
अमौली(फतेहपुर)।सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने एवं प्रचार प्रसार के लिए अधिक से अधिक लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु कम्पोजिट विद्यालय अमौली, अमौली, फतेहपुर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। वर्ष 2009 से भारत के मतदाताओं को जागरूक करने एवं उनको अपने मताधिकार का प्रयोग करने, सजग करने एवं निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए यह विशेष कार्यक्रम किया जाता है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रीकान्त वर्मा के दिशा निर्देश में विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापिका प्रतिमा उमराव के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर सभी ग्राम वासियों को जागरूक किया गया। यह रैली विद्यालय परिवेश से निकल कर ग्रामीणों के बीच जाकर जनसहभागिता के साथ बड़ी रैली में तब्दील हो गई। शिक्षिका प्रतिमा उमराव ने सभी मतदाताओं को स्वीप कार्यक्रम क्या है इसके बारे में सभी को इसके बारे में सभी को जानकारी दी।
सभी बच्चों ने बहुत सारी स्लोगन लिखी हुई तख्ती एवं पोस्टर के माध्यम से ग्राम की गलियों को प्रेरणा दायक नारों से गुंजायमान कर दिया।
*पहले मतदान, फिर जलपान।
सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो।
वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है।
बहकावे में कभी न आना,सोच समझकर बटन दबाना।आपका मतदान, लोकतंत्र की जान।
जब भी वोट डालने जाएं, पहचान पत्र साथ में लाएं।
आदि स्लोगन के साथ ताऊ ताई बड़े बूढ़े सभी को प्रेरित किया एवं मताधिकार के महत्व के बारे में बताया। शिक्षिका रामरती देवी ने नारे लगाकर सभी को ग्रामीणों को मताधिकार के महत्व को समझाया। विद्यालय के समस्त स्टाफ सहित अशोक, गौरव, नीलम सुमन सोनी आदि सभी लोग उपस्थित रहे। सभी ने रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और गली मोहल्लों के सभी मतदाताओं को मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की।