खेलकूद से होता व्यक्तित्व का विकास--- नागेंद्र उत्तम
दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
बिंदकी फतेहपुर।खेलकूद से शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में अच्छे व्यक्तित्व का विकास होता है वही सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों का उत्साहवर्धन होता है यह बात खजुआ कस्बे के पुरुषोत्तम इंटर कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद खंड शिक्षा अधिकारी अनीता शाह ने कहा कि सरकार द्वारा खेलकूद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं इसी के चलते ब्लॉक के स्तर पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं वही इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अनीता साह ने कहा कि खेलकूद तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के सामान्य छात्र छात्राओं के अलावा दिव्यांग छात्र छात्राओं ने भी भाग लिया है ताकि दिव्यांग छात्र छात्राओं का भी उत्साहवर्धन हो सके और वह सामान्य लोगों से अपने को अलग नासन है इस मौके पर पुरुषोत्तम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सरोज कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे। इस मौके पर पुरुषोत्तम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सरोज कुमार ने कहा कि जो भी छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया है उन्हें दूसरे दिन कार्यक्रम की समाप्ति पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा ताकि छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन हो सके।