जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने कलेक्ट्रेट परिसर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने कलेक्ट्रेट परिसर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार  वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


फतेहपुर।जिला विधिक सेवा प्रधिकरण, फतेहपुर सचिव (पूर्ण कालिक) अनुराधा शुक्ला ने बताया कि दिनांक 09 नवम्बर 2021 के अनुपालन में एवं श्री अशोक कुमार सिंह तृतीय मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर के दिशा निर्देश अनुसार मोहम्मद अहमद खान नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत/ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में विश्राम कक्ष में आज दिनांक 01 दिसम्बर 2021 को  अपराह्न 01:30 बजे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 11 दिसम्बर 2021 को सफल आयोजन एवं अधिकाधिक वादों के निस्तारण के लिए सभी न्यायिक मजिस्ट्रेट की बैठक आहूत की गई है।उक्त बैठक में आनंद मिश्रा अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, श्रीमती अनुराधा शुक्ला सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर, श्रीमती रोमा गुप्ता अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री महेंद्र कुमार पासवान सिविल जज सी0डी0 /एफ0टी0सी0, श्रीमती अमीय भाषिनी सिविल जज जू0डि0  , श्री रतन शेखर निर्मल सिविल जज जू0डि0  /एफटीसी, श्री अरुण यादव अपर जू0डि0 कोट नंबर 2, श्री रजत कुमार यादव जे0एम0 कोर्ट, श्री रोहित साही अपर जू0डि0/जे0एम0 कोर्ट न0-1, श्री प्रशांत अपर जू0डि0/जे0एम0 कोर्ट नं0-2 उपस्थित रहे ।मोहम्मद अहमद खान नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा सभी न्यायिक मजिस्ट्रेट को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए अधिकाधिक वादों को चिन्हित कर शीघ्र अति शीघ्र सीआईएस पोर्टल पर अपलोड किये जाने के लिए एवं पक्षकारों को नोटिस प्रेषित किए जाने का निर्देश दिया गया । नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा सभी न्यायिक मजिस्ट्रेट को अपने पिछले राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित वादों से ज्यादा वादों को निस्तारित करने के निर्देश दिए।नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि सभी न्यायालय ससमय नोटिसों को तमिल हेतु प्रेषित कर दे जिससे पक्षकारो को ससमय तामिला हो सके । उन्होंने कहा कि हमे अपना प्रयास इस स्तर पर रखना चाहिए कि हमारा जनपद फतेहपुर गरिमामयी स्थिति में बना रहे ।इसी क्रम में प्रिटीलिगेशन के वैवाहिक वादों के संबंध में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पराविधिक स्वयं सेवक की बैठक आहूत की गयी । सभी पराविधिक स्वयं सेवकों को प्रचार प्रसार के लिए पम्पलेट आदि दिए गए और निर्देशित किया गया कि वह अपने क्षेत्र में प्रिटीलिगेशन  वैवाहिक वादों के प्रार्थना पत्र को लेकर कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को पहुचाये ।

टिप्पणियाँ