दबंगों ने युवक को पीटकर किया घायल
फतेहपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के तेलियानी ब्लाक के समीप अपनी ही जमीन में रह रही महिला के साथ दबंगों ने अभद्रता की विरोध करने पर दबंगों ने भाई को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट दी है जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया जानकारी के अनुसार शहर क्षेत्र के पत्थर कांटा निवासी बचपन सिंह का 32 वर्षीय पुत्र बाबू की बहन तेलियानी ब्लाक के समीप अपनी ही जमीन में रह रही है बताते हैं कि कुछ दबंग उसके साथ अभद्रता कर रहे थे इसकी जानकारी जब भाई को लगी तो वह मौके पर पहुंचे जिस पर दबंगों ने उसके भाई के जमकर पिटाई कर दी और मौके से फरार हो गए घायल कोतवाली पहुंचे जहां पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए तत्काल भेजा