संयुक्त सचिव, ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार/केन्द्र प्रभारी अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक सम्पन्न
फतेहपुर।संयुक्त सचिव, ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार/केन्द्र प्रभारी अधिकारी आशीष गोयल की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक सम्पन्न हुई । उन्होंने नीति आयोग के समस्त पैरामीटर्स यथा-स्वास्थ्य विभाग-13, शिक्षा-08, कृषि-10 बुनियादी ढांचा(Besic infrastructure)-07, वित्तीय समावेशन-10 आदि की बिंदुवार समीक्षा की । उन्होंने गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन कराकर नियमानुसार सभी स्वास्थ्य सुविधाएं एवं संस्थागत प्रसव कराने हेतु कार्ययोजना बनकर शत प्रतिशत प्रसव कराया जाए । गर्भवती/धात्री महिलाओं, शिशुओं के पोषण स्तर का विशेष ध्यान रखा जाय और नियमानुसार पोषण सुविधायें उपलब्ध करायी जाए। कुपोषित/अतिकुपोषित बच्चों का चिन्हांकन करते हुए पोषण सुविधाएं मुहैया करायी जाए । आशा, आंगनबाड़ी आपस मे समन्वय बनाकर स्वास्थ्य के प्रति सजगता के साथ कार्य करे । जेण्डर रेशियो का भी ध्यान रखा जाए । उन्होंने कहा कि चिन्हित टीबी के मरीजो का शत प्रतिशत इलाज के लिए सतत निगरानी रखते हुए दवा का कोर्स पूरा किया जाए । जन स्वास्थ्य सुविधाओं को नागरिको में तत्पर्यता के साथ मुहैया करायी जाए । उन्होंने कहा कि जिन परिषदीय विद्यालयों में सभी मूलभूत सुविधाएं नही है उनमें सभी सुविधाए पूर्ण की जाए । पठन-पाठन का विशेष ध्यान दिया जाए जिससे जनपद में शिक्षा को उन्नयन शिखर तक पहुचाया जा सके ।कृषि विभाग में चल रही सरकार की योजनाओं से किसानों लाभान्वित कराया जाए । पशुओं का शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जाए। उन्होंने कहा कि नीति आयोग के पैरामीटर्स के कार्यो की फीडिंग का कार्य शत प्रतिशत कराया जाए ताकि जनपद की रैंकिंग में और सुधार आ सके ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे, मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 राजेन्द्र सिंह, जिला विकास अधिकारी ए0के0 निगम, पीडी डीआरडीए एमपी चौबे, जिला कृषि अधिकारी बृजेश सिंह, उप कृषि निदेशक राममिलन परिहार, जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी जोगेन्द्र सिंह यादव, डीसी मनरेगा ऐ0के0 गुप्ता, डीपीआरओ, डीसीएनआरएलएम, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे ।