जिलाधिकारी ने स्वीप अभियान के तहत कलेक्ट्रेट में हस्ताक्षर कर मतदाता हस्ताक्षर अभियान को दी गति
फतेहपुर।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने स्वीप अभियान के तहत मतदाता हस्ताक्षर अभियान अंतर्गत कलेक्ट्रेट में हस्ताक्षर कर अभियान को गति दी वहीं रेलवे स्टेशन, समस्त तहसीलों, ब्लाकों व सभी कार्यालयों में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया और इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने हेतु अपील की गयी एवं स्वीप अभियान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियानका रेलवे स्टेशन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) विनय कुमार
पाठक द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। ततपश्चात उपस्थित सभी गणमान्य अधिकारियों व आमजनमानस द्वारा हस्ताक्षर कर मतदान हेतु अपनी सहमति प्रदान की साथ ही अन्य लोगो को भी मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए संकल्प लिया। डॉ अनुराग द्वारा उपस्थित सभी व्यापारियों व जनमानस को मतदान हेतु शपथ पत्र दिया और वाहन में युवाओं व व्यापारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया व हस्ताक्षर कर मतदान हेतु उपजिलाधिकारी सदर नंदप्रकाश मौर्य व प्रीती सिंह द्वारा उपस्थित सभी आमजनों को मतदान हेतु शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर व्यापार मंडल के राधेश्याम हयारण,सत्यभगवान,जीतू हयारण,आशीष शरण,तरुण पुरवार,विक्की साहू,पिंटू सोनी,शरद सोनी,मनीष दीक्षित,आरिफ, प्रमुख सहयोगी स्टेशन मास्टर एस एम मिश्रा,सर्व फार ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह, सभासद अतीश पासवान,आचार्य रामनारायण ,जीतू जोशी,महेंद्र गुप्ता सहित तमाम युवा व्यापारी उपस्थित रहे।स्वीप कार्यक्रम के तहत ललौली इंटर कालेज ललौली, राजकीय हाईस्कूल मंसूर मोधनपुर फतेहपुर मे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की और राजकीय हाई स्कूल एकारी फतेहपुर में स्वीप कार्यक्रम से सम्बंधित नारा प्रतियोगिता एवं
राजकीय हाई स्कूल उदई सरांय फतेहपुर में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्लोगन मतदाता लोगो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।