लकड़ी माफियाओं के द्वारा मंदिर के हरे पेड़ों को चोरी से काटने पर प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री ने लिया एक्शन
जहानाबाद(फतेहपुर)।बीते दिवस कस्बे के पूरनपुर ग्राम में स्थित राजराजेश्वर मंदिर (बांड़े बाबा) की भूमि में खड़े कीमती वृक्षों को लकड़ी माफियाओं ने चोरी से रात में काटने पर भाजपा कार्यकर्ताओं जहानाबाद भाजपामंडल अध्यक्ष लाल सिंह सूर्यवंशी ,सभासद महेश चौरसिया, अनिल सर्राफ ,पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश बाजपेई ,रामचंद्र सोनकर, रामबली निषाद ,सुरेश उत्तम पूर्व प्रधान आदि तमाम लोगों ने मिलकर थाना परिसर में लिखित तहरीर दिया था तो आज प्रदेश के कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने अपने लाव लश्कर के साथ आज राजराजेश्वर मंदिर में पहुंच गए और वहां कटे हुए हरे वृक्षों का मौका मुआइना किया इसके बाद मौके पर ही थाना पुलिस को बुलाकर लकड़ी माफियाओं के ऊपर कानूनी कार्रवाई के लिए निर्देश दिया आगे बताते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए हर आदमी को प्रेरित कर रही है जिससे प्रदूषण रहित अपना उत्तर प्रदेश हो और जो कोई भी पर्यावरण को नष्ट करने में लिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी तब थाना पुलिस ने मंदिर के पुजारी को कब्जे में लेकर लकड़ी माफियाओं के बारे में पूछताछ कर रही है इस मौके पर राज राजेश्वर धाम में राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी के अलावा भाजपा के तमाम छोटे-बड़े कार्यकर्ता वहां पर मौजूद रहे ।