12 वाहिनी पीएसी में आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रुट आरक्षियों का पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर अनुभाग कानपुर द्वारा दीक्षान्त परेड की सलामी ली गयी

 12 वाहिनी पीएसी में आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे  रिक्रुट आरक्षियों का  पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर अनुभाग कानपुर द्वारा दीक्षान्त परेड की सलामी ली गयी


 


फतेहपुर।12 वाहिनी मुख्यालय फतेहपुर में  28/06/2021 से  आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे जनपद गाजीपुर से 217 रिक्रुट आरक्षी जनपद कौशाम्बी से 39 रिक्रुट आरक्षी  जनपद अयोध्या से 39 रिक्रुट आरक्षी  कुल 295 नागरिक पुलिस के रिक्रुट आरक्षियों का दीक्षान्त परेड  राम लाल वर्मा पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर अनुभाग कानपुर द्वारा दीक्षान्त परेड की सलामी ली गयी ।दीक्षान्त भव्य परेड की प्रशंसा की गयी । महोदय द्वारा अपने आशिर्वचन के रूप में अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान, जनता के प्रति अच्छा व्यवहार, पुलिस की अच्छी छवि, आपस में सामंजस्य बनाये रखने,जनता का सहयोग करने आदि के सम्बंध संबोधित किया गया तथा पद एवं गोपनियता की शपथ दिलायी गयी। दीक्षान्त परेड समारोह में सेनानायक मनोज कुमार सोनकर, सैन्य सहायक  बाबूलाल यादव, शिविरपाल  सन्तोष कुमार राधव, सूबेदार मेजर  सुनील कुमार सिंह, आरटीसी प्रभारी श्री उपेन्द्र कुमार, प्रशिक्षक, आई.टी.आई व  पी.टी.आई एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी, जेटीसी पीएसी आरक्षी एवं प्रशिक्षु आरक्षियों व वाहिनी के  पारिवारिक जन, मीडिया के सदस्य व अन्य आगंतुक उपस्थित रहे। तत्पश्चात वाहिनी परिसर अस्पताल व नये अतिथि गृह का निरीक्षण किया गया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र