जनपद की 275 अस्थाई एवं स्थाई गौशालाओं में बरसात को देखते हुये अधिकारियों को भेजकर कराया निरीक्षण

 जनपद की 275 अस्थाई एवं स्थाई गौशालाओं में बरसात को देखते हुये अधिकारियों को भेजकर कराया निरीक्षण



संवाददाता बाँदा:-  आज पूरे जनपद बांदा में जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल के निर्देशानुसार जनपद की 275 अस्थाई एवं स्थाई गौशालाओं में बरसात को देखते हुये जनपद के 5 उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, समस्त नायब तहसीलदार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), समस्त पशु चिकित्साधिकारी को एक एक गौशालाओं में भेजकर गौशालाओं एवं उनमें संरक्षित गौवंशों का निरीक्षण कराया गया। पशु चिकित्साधिकारियों द्वारा गौशालाओं में कुछ बीमार पशुओं का इलाज कराया गया तथा कहीं-कहीं अलाव भी जलवाया गया एवं गौशालाओं से सम्बन्धित ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत/विकास अधिकारियों/लेखपालों को अपने-अपने क्षेत्र की गौशालाओं का प्रतिदिन निरीक्षण कर उनमें संरक्षित पशुओं के खाने-पीने, इलाज आदि की समस्त व्यवस्थायें करने हेतु निर्देश दिये गये।

मुख्य विकास अधिकारी, बांदा द्वारा आज जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), समस्त सचिवों के साथ जूम मीटिंग कर गौशााओं का प्रतिदिन निरीक्षण कर उनमें संरक्षित पशुओं के खाने-पीने, इलाज, सेड, अलाव जलवाये जाने आदि की समस्त व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये।

टिप्पणियाँ