अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली पलटने से ड्राइवर सहित 2 लोग घायल एक महिला की मृत्यु

 अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली पलटने से ड्राइवर सहित 2 लोग घायल एक महिला की मृत्यु




बाँदा - पूरा मामला जनपद बांदा थाना कमासिन क्षेत्र के अंतर्गत जमरेही नाथ मोड़ के पास से कुछ ही दूरी पर उधौ सिंह  के बोर के पास की है जहां पर सोनालिका गाड़ी अचानक रोड पर चलते समय अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में जा पलटी जिसमें मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर सहित दो व्यक्तियों के घायल होने की खबर मिली है व एक अधेड़ महिला की जगह पर मौत हो गई।

आपको बताते चलें मृतक महिला का नाम बिटटी पत्नी गफ्फार जोकि बिधनू कानपुर के रहने वाले हैं जो कि वर्तमान समय में ओझा नगर लोहरा में रह रहे हैं जो अपने जीवन यापन हेतु गुब्बारे बेचने का काम करती थी जिस दिन यह घटना हुई उस दिन उक्त महिला बंथरी ग्राम पंचायत से गुब्बारे बेचकर वापस ओझा नगर आने के लिए साधन का इंतजार कर रही थी साधन न मिलने से उक्त महिला लोहरा निवासी अमरपाल सिंह के ट्रैक्टर में सवार हो गई परंतु कुछ ही दूरी के बाद ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा जिससे उक्त महिला की जगह पर ही मृत्यु हो गई और ड्राइवर अमरपाल भी घायल हो गए जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमासिन पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा उक्त महिला को देखते ही मृत घोषित कर दिया और घायल अमरपाल को अल्ट्रासाउंड हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है वहीं मृतक महिला की जानकारी पुलिस प्रशासन को दे दी गई है जिसको पोस्टमार्टम हेतु चीर घर भेज दिया गया है।

टिप्पणियाँ