भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की 56 वी पुण्यतिथि के अवसर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन किया अर्पित
फतेहपुर।कायस्थ मंच ट्रस्ट के तत्वाधान व प्रांतीय महामंत्री डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की 56 वी पुण्यतिथि के अवसर पर सिविल लाइंस स्थित शास्त्री चौक में स्थापित लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा में सर्वप्रथम स्वच्छता व धुलाई करने के बाद माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये व उनके कृतित्व को याद कर अपने जीवन में उतारने का संकल्प भी लिया गया।उन्होंने देश के स्वतंत्रता आंदोलन व उत्थान में महान योगदान दिया जिसमें 1921 का असहयोग आंदोलन,1930 का दांडी मार्च व 1942 का भारत छोड़ो आंदोलन प्रमुख हैं।उपस्थित सभी पदाधिकारियों द्वारा लाल बहादुर शास्त्री अमर रहें, जय जवान जय किसान के उदघोष लगाए गए।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कौशल श्रीवास्तव,युवा जिला महामंत्री प्रीतेश श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव,आकाश श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव,आशू श्रीवास्तव सहित तमाम कायस्थ बन्धु उपस्थित रहे।