75 प्रतिशत प्लस हो मतदान, बांदा बने देश की शान- जिलाधकारी अनुराग पटेल
संवाददाता बाँदा- जिला अधिकारी अनुराग पटेल ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को दृष्टिगत रखते हुए साक्षर प्रधान गाॅव की शान के 58 महिला/पुरूष निरक्षर प्रधानों को मतदाता जागरूकता के तहत ब्राण्ड एम्बेसडर बनाया गया है तथा लक्ष्य है 75 प्रतिशत प्लस हो मतदान, बांदा बने देश की शान। जिन 58 अधिकारियों की उपरोक्त प्रधानों को साक्षर बनाने में ड्यूटी लगी हुई है उनके द्वारा पाॅच आदमी लेकर प्रधान, प्रधान सचिव, आॅगनबाडी कार्यकत्री, लेखपाल, आशा को लेकर गाॅव में भ्रमण कर माइकिंग करवायेंगे तथा जनसामान्य को जागरूक करेंगे कि अपने इस लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना सक्रिय योगदान दें और घर से निकलकर वोटिंग करें और करवायें तथा कोविड को दृष्टिगत रखते हुए जिन्होंने वैक्सीन की प्रथम डोज लगवा ली है वे द्वितीय डोज तत्काल लगवा लें तथा जिनका प्रथम डोज बाकी है और दूसरी डोज का टाइम ज्यादा हो गया है वे भी लगवा लें क्योंकि तीसरी लहर आ चुकी है। साथ ही 15 से 18 वर्ष वाले बच्चों का टीकाकरण होना है आगामी 15 जनवरी तक इस टारगेट को पूर्ण कर लिया जाए तथा गोद लिये हुए गाॅव में जाकर उपरोक्त कार्य अभियान चलाकर सम्पन्न कराया जाए। जिला निर्वाचन अधिकरी/जिला मजिस्टेट अनुराग पटेल की अध्यक्षता में सेक्टर मजिस्टेट/जोनल मजिस्टेटों का विस्तृत प्रशिक्षण कलेक्टेट सभागार में दिलाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रदर्शन सभी मतदान केन्द्रों पर करा लिया जाए तथा इसके प्रदर्शन के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।