आम आदमी पार्टी द्वारा नंद लाल शुक्ला से तत्काल प्राचार्य आवास खाली कराने एवं लोकपाल मनरेगा पद से बर्खास्त करने की मांग

 आम आदमी पार्टी द्वारा नंद लाल शुक्ला से तत्काल प्राचार्य आवास खाली कराने एवं लोकपाल मनरेगा पद से बर्खास्त करने की मांग



बांदा - आज आम आदमी पार्टी बांदा के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह के द्वारा पंडित जे एन कालेज,बॉदा के प्राचार्य आवास पर नंद लाल शुक्ला (पूर्व प्राचार्य जिसने डेढ़ दशक के कार्यकाल में बुंदेलखंड के सबसे अच्छे कॉलेज का सत्यानाश कर दिया) ने कई साल से प्राचार्य आवास पर अवैध कब्जा कर रखा है.अब उसने प्राचार्य आवास को ‘आवास लोकपाल (मनरेगा)’ में तब्दील कर दिया है.बाक़ायदा बोर्ड भी लगा दिया है।

इस प्रकार कॉलेज के प्राचार्य का आवास लोकपाल मनरेगा का आधिकारिक आवास बन गया है।

यह प्राचार्य आवास को हथियाने की साज़िश है.ज्ञात हो कि नंदलाल शुक्ला ने प्राचार्य पद पर रहते कॉलेज के प्रशासक तत्कालीन अपर ज़िलाधिकारी वित्त से दुरभि संधि करके कई वर्ष पूर्व कॉलेज भवन के एक हिस्से व प्राचार्य आवास को अपने नाम आजीवन पट्टा करा लिया था.जिसको निरस्त कराने के लिये बॉदा के नागरिकों,छात्रों व एक्टिविस्टों को लम्बा संघर्ष करना पड़ा पर यह शिक्षा माफिया,भू माफिया अभी भी प्राचार्य आवास पर अवैध क़ब्ज़ा जमाए हुए है।

     आम आदमीं पार्टी की शासन/प्रशासन से मॉंग है कि  प्राचार्य आवास तत्काल ख़ाली करवाया जाय,तथा इस भ्रष्ट व्यक्ति को लोकपाल मनरेगा पद से बर्खास्त किया जाए.ऐसे बेईमान और माफिया को लोकपाल जैसे पद पर नियुक्त करना लोकपाल पद का अपमान ह,पद की विश्वसनीयता तथा निष्पक्षता पर सवाल है।

   हमारा दावा है कि मनरेगा में भ्रष्टाचार कम होने के बजाय बढ़ेगा.जो प्रधान ईमानदारी से काम कर रहे हैं उनसे उगाही होगी।

    अगर शासन/प्रशासन इसे लोकपाल पद से नहीं हटाता तो बॉदावासी यही समझेंगे कि सरकार लोकपाल के नाम पर भ्रष्टाचार को खुला संरक्षण दे रही है.इस प्रकार लोकपाल जोकपाल बनकर रह जाएगा।

  पार्टी को उम्मीद है कि शासन/प्रशासन उचित कार्रवाई कर भूल सुधार करेगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीरज सिंह कछवाह (CYSS प्रदेश उपाध्यक्ष ),अवधेश गुप्ता (जिला महासचिव बाँदा) ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र