राजधानी लखनऊ में लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हजार पार, च‍िनहट में सबसे अध‍िक संक्रम‍ित

 

राजधानी लखनऊ में लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हजार पार, च‍िनहट में सबसे अध‍िक संक्रम‍ित

न्यूज़।कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को राजधानी में 1345 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें से 846 पुरुष है तो वहीं 499 महिलाएं हैं। संक्रमित पाए गए व्यक्तियों में सबसे अधिक कांटैक्ट ट्रेसिंग में लोग पाजिटिव आए हैं। संक्रमितों के संपर्क में आए 394 नए व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा बाहर के देशों और राज्यों से आए 241 व्यक्तियों में संक्रमण पाया गया है।कमांड अस्पताल में 53 संक्रमित व्यक्ति भर्ती होकर इलाज करवा रहे हैं। इसके अलावा सर्दी, जुकाम और बुखार जैसे हल्के लक्ष्मण आने पर जांच करवाने वाले 223 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सर्जरी या अन्य इलाज से पहले कोरोना जांच करवाने वाले 35 व्यक्तियों के रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसके अलावा अलग-अलग अस्पतालों की ओपीडी में आई छह गर्भवती और 16 स्वास्थ्यकर्मियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।







टिप्पणियाँ