क्षेत्राधिकारी सदर के द्वारा जसपुरा थाना का किया गया निरीक्षण
संवाददाता बाँदा - आज दिनांक 5 जनवरी 2022 को क्षेत्राधिकारी सदर जनपद बांदा द्वारा थाना जसपुरा पर निर्धारित रोस्टर के अनुसार त्रैमासिक निक्षण किया गया जिसमें थाना परिसर की साफ-सफाई भोजनालय बैरक सीसीटीएनएस कार्यालय महिला हेल्पलाइन माल खाना तथा आर्म्स एमूलेशन तथा राजकीय संपत्ति का भौतिक सत्यापन भी किया गया तथा थाना हवालात आदि का निरीक्षण किया गया एवं थाने के समस्त अधिकारी तथा कर्चारियों का सम्मेलन भी किया गया थाना कार्यालय के अभिलेखों को भी चेक किया गया है