अयाह शाह विधानसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी घोषित हुईं हेमलता पटेल

 अयाह शाह विधानसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी घोषित हुईं हेमलता पटेल 



फतेहपुर।कांग्रेस पार्टी ने अयाह शाह विधानसभा क्षेत्र से बहुचर्चित हेमलता पटेल को प्रत्याशी उतारा है।हेमलता पटेल सन 2004 से समाज सेवा कर रहीं हैं समाज सेवा में उनका सफर भारतीय किसान यूनियन से शुरू हुआ जहाँ उन्होंने यूनियन में रह कर किसान हितों की आवाज प्रमुखता से उठाती रहीं इसी दौरान गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक जन संगठन के माध्यम से महिलाओं, गरीबों, बेसहारों और मजलूमों को न्याय दिलाने का कार्य उनके द्वारा किया गया तथा बिजली, पानी, सडक निर्माण कार्य कराने हेतु भी वह संघर्षशील रहीं और कई मुद्दों में सफलता भी प्राप्त की जैसे बहुआ-गाजीपुर रोड में उनके द्वारा संगठन की महिलाओ के साथ गड्डायुक्त सडक में धान लगा कर धरना प्रदर्शन किया गया था इसके उपरांत अगले ही दिन 24 घंटे के अंदर रोड बननी शुरू हो गई थी | करोना काल के दौरान भी उनके द्वारा जरूरतमंदो खाद्य सामग्री और मास्क आदि वितरित कर मदद की गई। बात करें यदि हेमलता पटेल के राजनीतिक पृष्ठभूमि की तो वह समाजसेवा के उपरांत सन 2010 से 2015 के दौरान अपने ग्राम सुजानपुर ब्लॉक बहुआ की ग्राम प्रधान बनी,नाली खरंजे, पेंशन, कालोनी तक ही सीमित ना रह कर उन्होंने अपनी ग्रामसभा में कई बड़े सराहनीय कार्य किये जिसमें ग्रामसभा में उनके द्वारा एक सरकारी प्राइमरी स्कूल, एक आवसीय इंटरकालेज और एक डिग्री कालेज की स्थापना कर जनता को समर्पित किये |

हेमलता पटेल बताती हैं कि डिग्री कालेज, इंटरकालेज बनवाना एक प्रधान के कार्यक्षेत्र से बाहर होता हैं फिर भी उन्होंने भागदौड़ करके इस काम को मुमकिन किया जिससे शिक्षा को बढ़ावा मिले।उन्होंने अपनी ग्राम प्रधानी का सकुशल निर्वहन किया। 2015 में सुजानपुर गांव कि ग्राम प्रधानी की सीट एस.सी वर्ग के लिये आरक्षित होने के कारण हेमलता पटेल ने चुनाव नहीं लड़ा वो निरन्तर समाज सेवा करती रहीं | 2021 में गाँव की सीट ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित हुई गांव की जनता के अवह्वान पर हेमलता पटेल पंचायत चुनाव मैदान में उतरी जहाँ ग्राम वासियों ने उन पर विश्वास जताते हुए सुजानपुर की पुनः ग्राम प्रधान बनाया और बहुआ ब्लॉक के ग्राम प्रधानों ने अपनी अध्यक्ष नियुक्त की | वर्तमान में हेमलता पटेल सुजानपुर प्रधान और बहुआ ब्लाक प्रधान संघ की अध्यक्ष हैं | हेमलता पटेल वर्तमान में फतेहपुर महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष भी हैं और कांग्रेस पार्टी ने उन्हें 241 अयाह शाह विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया है।कांग्रेस पार्टी द्वारा उन्हें प्रत्याशी बनाये जाने पर हेमलता पटेल ने कहा की कांग्रेस पार्टी व प्रियंका गाँधी जनपद व शीर्ष नेतृत्व को बहुत बहुत सहृदय धन्यवाद कांग्रेस के प्रति सत्यनिष्ठा और जनसेवा के परिणाम स्वरूप हमें पूर्ण विश्वास है कि जनता हमें अवसर प्रदान करेगी।

टिप्पणियाँ