व्यापारिक पार्टनरशिप तोड़ने पर दोस्तों ने की थी नृशंस हत्या

 व्यापारिक पार्टनरशिप तोड़ने पर दोस्तों ने की थी नृशंस हत्या



कानपुर। मीरपुर रेल बाजार निवासी ई रिक्शा चालक मोहम्मद सफीक उर्फ मोटे 36 वर्षीय 22 जनवरी को अपना रिक्शा लेकर घर से निकला था लेकिन घर नहीं लौटा करना लौटने पर मृतक की मां अनीशा ने 23 जनवरी को रेल बाजार थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई इसके बाद 24 जनवरी को कैंट के जंगल में मिले शव की पहचान अनीशा ने अपने बेटे के रूप में की रेल बाजार पुलिस ने गुमशुदगी के मामले को हत्या में तरमीम करके जांच शुरू कर दी जांच में सामने आया कि मृतक की दुश्मनी नसीम उर्फ कालिया और जमील से चल रही थी यह सभी एक साथ लकड़ी का काम करते थे मृतक ने कुछ दिनों पहले लकड़ी का काम छोड़कर अपना ई रिक्शा चलाना शुरु कर दिया वारदात के दौरान आरोपियों ने मोबाइल कर दिए थे बंद पहले शराब पिलाई फिर उसके ई रिक्शा से जा कर की वारदात शहर छोड़ने की फिराक में थे आरोपी 3 दिन में पुलिस ने कर दिया ब्लाइंड मर्डर खुलासा

रेल बाजार और पूर्वी जोन के सर्विलेंस टीम ने किया खुलासा तीनों हत्यारोपी नसीम उर्फ कालिया , जमील , और मुन्ना ने दिया वारदात को अंजाम

हत्या आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक का यह रिक्शा नंबरUP 70GN 0482 छावनी जंगल में किया बरामद

अभियुक्तों का नाम और पता मुन्ना पुत्र मोहम्मद दिलशाद निवासी 286 तलौआ मीरपुर थाना रेलबार कानपुर नगर उम्र करीब 28 वर्ष नसीम उर्फ कालिया पुत्र मोहम्मद सलीम  निवासी 289 मीरपुर छावनी एक मीनारी मस्जिद थाना रेल बाजार कानपुर नगर उम्र 32 वर्ष जमीन पुत्र खलील निवासी 686 मीरपुर तलौआ थाना रेल बाजार कानपुर नगर उम्र 51 वर्ष गिरफ्तारी करने वाली टीम में रत्नेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक,उप निरीक्षक राजकुमार रावत, उप निरीक्षक राकेश कुमार, उप निरीक्षक जितेन जयसवाल हेड कांस्टेबल शिवराम सिंह, हेड कांस्टेबल विजय सिंह, हेड कांस्टेबल विपिन कुमार ,कांस्टेबल आशीष कुमार, कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल गौरव ,कांस्टेबल हरिओम शामिल रहे।

टिप्पणियाँ