श्रम विभाग के सहयोग से उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संस्थापक के नेतृत्व में सिविल लाइन में लगा श्रमिक कल्याण शिविर

 श्रम विभाग के सहयोग से उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संस्थापक के नेतृत्व में सिविल लाइन में लगा श्रमिक कल्याण शिविर



फतेहपुर।श्रमविभाग के सहयोग से उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा  के नेतृत्व में  एन के एस कम्प्यूटर सिविल लाइन में श्रमिक कल्याण शिविर का आयोजन कियागया,शिविर में श्रमिक कामगार रेहड़ी पटरी,ठेला गुमटी लघु उद्योग महिलाओं एवम  बन्धुओ ने निःशुल्क पंजीयन कराया, रजिस्ट्रेशन आवेदक को 5 वर्षो तक 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा,व 2 लाख रुपए का जीवन बीमा प्राप्त होगा,76 कामगारों श्रमिको लघु उद्योग महिलाओं ने  पंजीयन के साथ ई श्रमिक कल्याण शिविर में श्रमिक कार्ड आवेदित किये,,संचालन कराते व्यापार मण्डल के संस्थापकअध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने कहा श्रमिको कामगारों  सेल्समैनों लघु उद्योग महिलाओं हेतु ई श्रमिक पंजीयन की केन्द्रसरकार की योजना अत्यन्त सराहनीय है,जिसे उद्योग व्यापार मण्डल श्रम विभाग के सहयोग से  जारी रहा, संगठन केन्द्रसरकार व प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करता है, शिविर में किशन मेहरोत्रा निशिश श्रीवास्तव विमल कुमार,कृष्ण कुमार तिवारी महेश त्रिपाठी, सहित बड़ी संख्या की संख्या में कामगार श्रमिक बन्धु उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र