राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सांयकाल गांधी मैदान में मतदाता जागरूकता लेजर शो का आयोजन डीएम व एसपी की अध्यक्षता में हुआ संपन्न

 राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सांयकाल गांधी मैदान में मतदाता जागरूकता लेजर शो का आयोजन डीएम व एसपी की अध्यक्षता में हुआ संपन्न



फतेहपुर।राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सांयकाल गांधी मैदान में मतदाता जागरूकता हेतु *"लेजर  सो"* का आयोजन जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । लेजर लाइट सो के माध्यम से फतेहपुर जनपद के 23 फरवरी 2022 को होने वाले मतदान के प्रति जागरूक किया गया । लेजर लाइट के माध्यम से जनपद के अमीर शहीदों को याद करते है उनके राष्ट्र निर्माण के सपने को साकार करने के लिए मतदान अवश्य करे । लोकतंत्र में मतदान का अधिकार सभी का एक समान होता है । 

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह  ने संयुक्त रूप से जनपद फतेहपुर के मतदाताओ से अपील की है कि कोविड-19 का पालन करते हुए भारत मे मतदान महोत्सव की तरह दिखाता है और उत्सव की तरह मनाये । 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश,प्राशिक्षु आई0एस0, नवनीत सेहरा, सुश्री निधि बंसल, अपरजिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, अपरजिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र प्रताप,उपजिलाधिकारी सदर नंद कुमार मौर्य,  डिप्टी कलेक्टर/ स्वीप प्रभारी श्रीमती प्रीति,अपर उपजिलाधिकारी श्री कुन्दन राज कपूर सहित सम्बन्धितगण उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ