जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण कर दिलाई शपथ

 जनपद में धूमधाम से मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस


जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण कर दिलाई शपथ



फतेहपुर। जनपद में 73वें गणतंत्र दिवस(26 जनवरी 2022) के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने कैम्प कार्यालय, कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण कर सलामी ली और शपथ दिलायी कि हम भारत के लोग भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंत निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिको को सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सबमे व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प लेते है। तत्पश्चात राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी एवं महात्मा बुद्ध जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया । 

 इसके पश्चात पुलिस लाइन मैदान में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण किया साथ ही वाहन से परेड का निरीक्षण कर सलामी ली । जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि हम सबको एक सूत्र में बंधने वाली भारतीयता का यह उत्सव है । सन 1950 में आज ही के दिन गौरवशाली पहचान को औपचारिक स्वरूप प्राप्त हुआ और भारत विश्व के सबसे बड़े गणतंत्र के रूप में स्थापित हुआ । भारत के लोगो को ऐसा संविधान लागू किया गया जो हमारी सामूहिक चेतना का जीवंत दस्तावेज है । हम अत्यंत शौभाग्यशाली है कि हमारे संविधान का निर्माण करने वाली सभा मे उस दौर की सबसे सर्वश्रेष्ठ विभूतियों का प्रतिनिधित्व था ।वह लोग हमारे स्वाधीनता संग्राम के प्रमुख ध्वजवाहक थे ऐसे अनगिनत योद्धाओं को नमन करती हूं जो राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दिया है । इस मौके पर उन्होंने जनमानस से अपील की है कि कोविड-19 के संक्रमण के बचाव हेतु प्रोटाकल का पालन करे और शत प्रतिशत वैक्सीन लगवाए । साथ ही विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में लगे सभी कार्मिक अपनी अवधि में बूस्टर डोज भी लगवाए,स्वास्थ्य रहे और सुरक्षित रहे और राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी निभाते रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे अच्छे कार्य करे जिससे आने वाली पीढ़िया याद रखे । जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी । 

पुलिस अधिकारियों द्वारा अच्छे कार्य करने वालो को मेडल व प्रसस्ति पत्र जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रदान किया गया व स्कूली बच्चों-के0पी0 पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु ज्ञान मंदिर, चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल, शांतिनिकेतन स्कूल के छात्र छात्राओ द्वारा नृत्य और कला का प्रदर्शन कर मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किये उपस्थित अधिकारियों और जनसमूहों द्वारा भूरी-भूरी प्रसंशा की और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया । फायर ब्रिगेड द्वारा पानी के फौहारै के रूप में तिरंगा प्रदर्शित किया गया।

जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण पुनर्वास केन्द्र में स्थापित भारत-पाकिस्तान, द्वितीय विश्व युद्ध मे शहीदो के शहीद स्तंभ में पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया और शहीदो के परिजनों को अंगवस्त्र और प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, प्रशिक्षु आईएएस नवनीत सेहरा, सुश्री निधि बंसल, अपर पुलिस अधीक्षक, अपर उप जिलाधिकारी,  क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित जनपद स्तरीय अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र