मकरस्क्रान्ति त्यौहार के शुभ अवसर पर किशनपुर में लगा ऐतिहासिक मेला

 मकरस्क्रान्ति त्यौहार के शुभ अवसर पर किशनपुर में लगा ऐतिहासिक मेला



फतेहपुर।खागा तहसील के अंतर्गत आदर्शनगर पंचायत किशनपुर  श्री फाल्गुन गिरि बाबा रामलीला मैदान  में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामलीला मैदान में लगा ऐतिहासिक मेला जिसमे क्षेत्र के श्रद्धलुओं की उमड़ी भीड़ ये मेला विगत कई वर्षों से आयोजन मकरस्क्रान्ति त्यौहार पर हर वर्ष लगाया जाता है   हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किशनपुर में  बड़े धूमधाम से मेला का आयोजन किया गया जिसमें की थाना किशनपुरअध्यक्ष आशुतोष सिंह  द्वारा आयोजित मेले को   बड़े अच्छे  पालन के साथ  लगवाया गया और कोविड़-19को देखते हुवे सोसल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया नगर व क्षेत्र के लोग भारी मात्रा आये छोटे छोटे बच्चों ने  भी झूला झूलकर चेहरे खिले नजर आए दुकाने भी सोशल डिस्टेंशिग पालन हेतु दो गज दूरी दिखाई गई।

टिप्पणियाँ