आजादी का अमृत महोत्सव आईकॉनिक वीक ऑफ हेल्थ के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने टीवी हारेगा देश जीतेगा का जनमानस को दिया संदेश
फतेहपुर। आजादी का अमृत महोत्सव आईकॉनिक वीक ऑफ हेल्थ के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार ने प्रेस कान्फ्रेंस करके मीडिया को बताया कि राष्ट्रीय उन्मूलन कार्यक्रम को प्रगति रिपोर्ट से विस्तार से चर्चा किया। उन्होंने बताया कि 2 सप्ताह से अधिक खांसी आने वाले व्यक्तियों को बलगम की जांच अवश्य कराना चाहिए ।खांसी के साथ साथ बुखार का आना, बलगम के साथ खून आना, सीने में दर्द होना ,शरीर का वजन कम होना ,भूख ना लगना आदि लक्षण वाले व्यक्तियों को टीवी की जांच अवश्य करा लेना चाहिए। जनपद के समस्त सी0एच0सी0/ पी0एच0सी0 में पूर्ण रुप से मुफ्त जाँच उपलब्ध है। जांच के दौरान यदि किसी को टीवी की पुषिट होती है, तो दवा भी निशुल्क उपलब्ध है । मरीजों के पोषणहार हेतु भारत सरकार की तरफ से 1अप्रैल 2018 से निक्षय पोषण आहार योजना के अंतर्गत समस्त टी0वी0 प्राइवेट मरीज और सरकारी मरीजों को रु 500/ प्रतिमाह दिया जाता है
प्रधानमंत्री का सपना है कि
भारत को वर्ष 2025 तक टी0वी0 मुक्त बनाना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में 28 डी0एम0सी0खोली गई है जिसमें बलगम की जांच निशुल्क में की जाती है और 6 ट्रनाट मशीन एवं 2सी0बी0 नार्ट मशीन लगी है जिसमें एक सी0बी0 नार्ट मशीन डी0टी0सी0 व 1सी0 बी0नार्ट मशीन बिंदकी में लगी है टीवी मरीजों का 6 माह का कोर्स होता है। जो टीवी मरीज बार-बार दवा छोड़ता है ,वैसे मरीजों पर एम0डी0आर होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए मरीजों को पूरा कोर्स करना चाहिए , दवा बीच में नहीं बन्द करनी चाहिए । एक जनवरी 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक 8741 बलगम की जांच किया गया जिसमें 952 बलगम पॉजिटिव मिले हैं। भारत सरकार के द्वारा 6300 मरीज खोंजने का लक्ष्य फतेहपुर को दिया गया है ,जिसमें 5083 मरीज खोजे गए हैं ।जो कि 81% है सफलता दर 87% है पोषण आहार के अंतर्गत 80% 4426 खाते में पैसा भेजे गए हैं ।96% टीवी मरीजों की एचआईवी जांच किया गया ,और एम0डी0आर0 मरीज जिले में 165 खोजे गए हैं जिनका इलाज 9 माह 18 माह का चल रहा है
डॉक्टर अभय पटेल जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि संयुक्त निर्देशक क्षय / राज्य क्षय नियंत्रक कार्यक्रम अधिकारी लखनऊ के आदेशानुसार प्रदेश में 3 जनवरी 2022 से 9 जनवरी 2022 तक आजादी का अमृत महोत्सव वीक ऑफ हेल्थ मनाया जा रहा है। जिसमें टी0वी 0जागरूकता के लिए जनपद में प्रचार प्रसार बढ़ाया जा रहा है। दिनांक 5 और 6 जनवरी 2022 को ब्लॉक स्तर पर स्कूल, कॉलेज ,मदरसा एवं एन0सी0सी0 छात्रों को संवेदीकरण करना है। दिनांक 7 एवं 8 जनवरी को प्रमुख धर्म गुरुओं का क्षय रोग विषय पर संवेदीकरण करना है ।व दिनांक 9 जनवरी 2022 को सामुदायिक बैठक ग्राम स्तर पर करवाया जाएगा ,जिससे कि टी0वी0 के प्रति जनमानस के बीच में जागरूकता बढे और 2025 में टी0वी0 बीमारी से निजात मिल सके ,इस बैठक में राकेश कुमार पी0 पी0एम0, अजीत सिंह पटेल एस0टी0एस0, प्रशांत नारायण डी0पी0सी0, प्रशांत चतुर्वेदी आदि लोग रहे मौजूद।