जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक संपन्न

 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक संपन्न



फतेहपुर।महात्मा गांधी कलक्ट्रेट सभागार फतेहपुर में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में  स्क्रीनिंग कमेटी की  बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से अपराधी प्रावृत्ति के लाइसेंस शास्त्र धारको को शास्त्र रखने की अनुमति किसी भी हाल में न दे। उनके शास्त्र हर हाल में जमा करा ले। किसी नागरिक के यदि दो शास्त्रों का लाइसेंस तो एक अवश्य जमा कराये। सुरक्षा के दृष्टिकोण जिन लाइसेंस धारको को शास्त्र रखने की अनुमति प्रदान कर रहे उनसे शपथ पत्र अवश्य ले और इसका स्पष्ट कारण भी दे अन्यथा इसके लिए थाना प्राभारी स्वयं जिम्मेदार होंगे और इसका परीक्षण पुलिस क्षेत्राधिकारी व उपजिलाधिकारी कराकर थानेवार रिपोर्ट से अवगत कराये जिससे अग्रिम कार्यवाही किया जा सके। शास्त्र लाइसेंस धारको के सीमा क्षेत्र ध्यान रखते हुए अनुमति प्रदान की जाय। शास्त्र लाइसेंस धारको में अनुमति प्रदान की कार्यवाही पूर्णतः निष्पक्ष रखी जाय। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी  विनय कुमार पाठक, पुलिस क्षेत्राधिकारी डी0सी0 मिश्र, संजय कुमार सिंह थाना प्रभारीगण सहित अन्य सम्बंधित गण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ