आठ इंटरलॉकिंग व खरंजा निर्मित रोड का मलवाँ प्रमुख प्रतिनिधि नें किया लोकार्पण
क्षेत्र पंचायत निधि से हसनापुर, दरियापुर, कंसपुर, कोरसम,चौडगरा,लहंगी बनी रोडें
विकास के पथ पर अग्रसर मलवाँ ब्लाक एक साथ इक्यावन रोड बनकर हुई तैयार
चौडगरा फतेहपुर जनपद के मलवाँ विकास खंण्ड में क्षेत्र पंचायत निधि से निर्मित बनीं रोड का मंगलवार को विधि विधान से पूजन कर नारियल तोड़ किया लोकार्पण मुरादीपुर बिंदकी संपर्क मार्ग से बसावन खेडा डामर रोड तक 19 सौ मीटर दरियापुर से हसनापुर नहर पुल तक लम्बाई 1600 मीटर तक खरंजा निर्माण, संपर्क मार्ग मुरादीपुर से डामर रोड यादगारपुर खेड़ा तक लम्बाई 13 सौ मीटर खरंजा निर्माण, कोरसम ग्राम पंचायत के धीरका पुरवा मजरे में 130मीटर नाली एवं इंटरलॉकिंग निर्माण, चौड़ाई 4 मीटर, हरसिंहपुर ग्राम पंचायत चौडगरा पावर हाउस में 190 मीटर इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य, मदोकीपुर ग्राम सभा में 200 मीटर नाली एवं इंटरलॉकिंग निर्माण चौड़ाई 3 मीटर, ग्राम पंचायत लहंगी में 106 मीटर नाली एवं इंटर लाकिंग निर्माण कार्य का ब्लाक प्रमुख मलवाँ शशि- रमनजीत सिंह के साथ पूर्व प्रमुख सत्य प्रकाश सिंह चौहान उर्फ पिंटू लोकार्पण कर ग्रामीणों को किया सुपुर्द
जहाँ ग्रामीणों नें हर्ष व्यक्त करते हुए गुणवत्ता पूर्ण कार्य सम्पन्न होनें पर खुशी जाहिर की इस मौके पर देशराज प्रधान, अनूप कुमार प्रधान ममरेजपुर, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश, भोला ग्राम प्रधान, विद्युत खंड वितरण अधिकारी वैभव आनंद, जितेंद्र पाण्डेय, लालू सिंह चौहान, अनुराग भदौरिया, धर्मेंद्र सिंह, रिषभ सिंह चौहान, हरसिंहपुर प्रधान, रामबाबू यादव, अजीत सिंह उर्फ लोहा सिंह, अजय सिंह यादव, लाल बहादुर सिंह पूर्व प्रधान, देवीदयाल फौजी, रामप्रताप सिंह, कमल सिंह सहित बडी संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद।