भोजन जन सेवा समिति के द्वारा ठंड को देखते हुए स्वेटर व कम्बल वितरण किये गए
फतेहपुर।भोजन जन सेवा समिति के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज बुधवार को शीतलहरी व सर्द हवाओं से कड़कती ठंड को देखते हुए समिति के द्वारा संस्थापक कुमार शेखर एवं राम नारायण आचार्य जी के सहयोग से चयनित किए हुए शहर के कांशीराम कॉलोनी, महर्षि कालोनी, गढ़ीवा, हरिहरगंज, बाल्मीकि बस्ती, आबूनगर आदि जगहों पर ठंड से ठिठुरते गरीब, असहाय, नेत्रहीन, एकल बुजुर्ग, निराश्रित, जरूरतमंद व अनाथ बच्चों को ठंड में राहत देने हेतु कंबल, गर्म कपड़े स्वेटर का वितरण किया गया। कंपकंपा रहे जनों को अचानक कंबल मिला तो ये लोग कम्बल और बच्चे स्वेटर पाकर खुश हो गये कुमार शेखर ने बताया कि भीषण ठंड को देखते हुए कंबल व चाय वितरण निरंतर जारी रहेगा।
इस अवसर पर सहयोगी दिलीप यादव, यतीश रायजादा, वारिश अली, श्रेष्ठ गुप्ता, बल्लू बाबू श्रीवास्तव,आदिल खान, सागर बाल्मीकि, राकेश गुप्ता, मनीष केसरवानी, शोएब, नरेश गुप्ता, राजू राइन आदि।