जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निराश्रित गोवंशों सरंक्षण संबंध में बैठक संपन्न

 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निराश्रित गोवंशों सरंक्षण संबंध में बैठक संपन्न



फतेहपुर।महात्मा गांधी कलक्ट्रेट सभागारमें जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में निराश्रित गोवंशों के संरक्षण सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।  उन्होंने कहा कि प्रत्येक न्याय पंचायतवार अस्थायी गोवंशों आश्रय स्थल बनाने के लिए तहसीलदार अपने क्षेत्र के  विकास खण्डवार लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, ग्राम सचिव की समेकित टीम बनाकर 03 दिन के अन्दर मानक अनुरूप स्थल के चिन्हित करते हुए रिपोर्ट से अवगत कराये। नगर पालिका/नगर पंचायत में भी अवश्यकतानुसार कार्यवाही करके अस्थायी गोवंशों आश्रय स्थल का चयन कर लिया जाय। जिससे  निराश्रित गोवंशों के लिए अस्थायी गोवंशों का निर्माण जल्द से जल्द कराकर  निराश्रित गोवंशों को संरक्षित किया जा सके। उन्होंने कहा कि चिह्नित कुपोषित बच्चों के परिवार को मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के अंतर्गत नियमानुसार दुधारू गाय उपलब्ध कराये जिससे बच्चों के पोषण के स्तर में सुधार लाया जा सके। निराश्रित गोवंशों को दी जाने वाले सुविधाओं की बिन्दुवार समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि गोवंशों के लिए ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त सुविधाओं का सजगता के साथ मुहैया कराते रहे। जहानाबाद के बुढ़वा  के गोवंशों आश्रय स्थल में जल्द से जल्द तारबंदी के करके घेराव कार्य पूरा किया जाय। गोवंशों आश्रय स्थल की प्रत्येक माहवार निश्चित प्रारुप पर ही भेजे। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेंद्र प्रताप, परियोजना निदेशक महेंद्र प्रसाद चौबे,उपजिलाधिकारी सदर, खागा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी गण, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/ पंचायत सहित अन्य सम्बंधित गण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र