सपा के सम्भावित प्रत्याशी डाॅ.रंजीत सिंह ने किया व्यापक जनसम्पर्क
बिंदकी फतेहपुर।समाजवादी पार्टी के जहानाबाद विधानसभा से सम्भावित प्रत्याशी डाॅ.रंजीत सिंह पटेल ने आज कस्बा बकेवर,सराय,उसरहाखेडा,हिरैयाखेडा,नामामऊ,पधारा, रतनपुर, रसूलपुर,किशनीखेडा,
मयारामखेडा, मदारपुर,बैरागी खेड़ा,बिजौली,दिलावरपुर,लच्छीखेडा, मुरारपुर,सगुनापुर, शिवराजपुर, मानिकपुर, दरियापुर कटरी,जाड़े का पुरवा,गलाथा, कौड़ियां,आशा अभयपुर आदि गांवों का सघन दौरा कर सपा की नीतियों व सपा कार्यकाल की उपलब्धियों को बता कर 2022 में क्षेत्र व प्रदेश के विकास हेतु सपा की सरकार की अपील किया। जन सम्पर्क के दौरान उन्हें व्यापक जनसमर्थन मिला।जन सम्पर्क के दौरान उनके साथ सैकड़ों समर्थक व कार्यकर्ता मौजूद रहे।