अधिकारियों की मौजूदगी में वॉल पेंटिंग की हुई पुताई
दीवार में लिखें विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रचार को समाप्त किया गया
बिंदकी (फतेहपुर)।उत्तर प्रदेश में चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद प्रशासन लगातार सक्रिय हो गया है जहां एक और जगह जगह पर विभिन्न राजनीतिक दलों की होल्डिंग पोस्टर हटाए गए वहीं दूसरे दिन नगर व ग्रामीण क्षेत्र में अधिकारियों की मौजूदगी में विभिन्न राजनीतिक दलों के दीवारों में लिखें प्रचार को पुताई कर समाप्त किया गया।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है इसी के चलते प्रशासन ने भी चुनाव की कमर कस ली है उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से चुनाव प्रारंभ हो जाएंगे और प्रथम क्षेत्र में 10 फरवरी को मतदान होना है वही फतेहपुर जनपद में 23 फरवरी को चौथे चरण में मतदान होंगे मतदान सकुशल संपन्न कराने के लिए निर्विवाद संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है इसी के चलते शनिवार को नगर व क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर विभिन्न दलों के भारतीय जनता पार्टी समाजवादी पार्टी कांग्रेश बहुजन समाज पार्टी आम आदमी पार्टी के होल्डिंग व पोस्टर हटाए गए थे वहीं रविवार को भी नगर के मोहल्ला अकबरपुर रोड के अलावा नगर के ललौली रोड तहसील रोड म्हारा रोड के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी भारतीय जनता पार्टी समाजवादी पार्टी कांग्रेश पार्टी बहुजन समाज पार्टी कांग्रेस पार्टी के तमाम संभावित उम्मीदवारों के ज्योति वालों में प्रचार लिखा हुआ था उसको नायब तहसीलदार रवि कुमार की मौजूदगी में हटाया गया दीवारों में लिखे पेंटिंग में ऊपर से पुताई कर दी गई ताकि किसी भी प्रकार का प्रचार प्रसार ना दिखे और निष्पक्ष चुनाव हो सके इस मौके पर कस्बा लेखपाल भान सिंह भी मौजूद रहे।