मोरंग के अवैध खनन का गढ़ बना खागा तहसील क्षेत्र माइनिंग ऑफिसर
फतेहपुर। धाता थाना क्षेत्र के सलेमपुर व किशनपुर थाना क्षेत्र के गुरुवल मोरंग खदान में खदान संचालको द्वारा एन जी टी नियमावली को बलाए ताक में रख बड़े पैमाने पर किया जा रहा मोरंग का अवैध खनन प्रतिबंधित बड़ी बूम वाली मशीनों से नदी का सीना दिन रात किया जा रहा छलनी
धाता थाना क्षेत्र के समेलपुर मोरंग खदान संचालक ने अनियमिता की सारी हदों को किया पार खदान में लगे सीसी टीवी कैमरों को बंद करवा नदी में पनचक्की मशीन उतरवा शुरू कराया मोरंग का अवैध खनन
खदान कर्मियों द्वारा नदी के तहसील समेत जिला प्रशासनिकों व माइनिंग आफीसर की नियमावली अनुपालन की सत्यता को मुँह चिढ़ाती अन्दर उतारी जा रही पनचक्की मशीन की बोलती हुई तश्वीरें
खदान संचालको की मनमानी के बावत जिम्मेदारों ने कार्यवाही की बजाय खदान संचालकों की मैनेजिंग ब्यवस्था के तहत मैनेज होकर मामले पर साध रखी चुप्पी
क्षेत्रीय ग्रामीण लगा रहे जिले समेत तहसील के जिम्मेदार आलाधिकारी के ऊपर खदान संचालको से मिलीभगत के आरोप