दो हफ्ते से अधिक खांसी आये तो टीबी की जांच जरूर करायें

 दो हफ्ते से अधिक खांसी आये तो टीबी की जांच जरूर करायें 



राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ टीबी जागरूकता कार्यक्रम 


फतेहपुर। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव आईकॉनिक वीक आफ हेल्थ के आयोजन अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट पीपीएम कोऑर्डिनेटर राकेश कुमार के द्वारा पारस साहू इंटर कॉलेज में इंटर के छात्रों के साथ में टी बी जागरूकता कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्रों को बताया गया यदि 2 हफ्ते से अधिक खांसी आ रही हो या फिर बलगम आ रहा हो या फिर बलगम के साथ खून आ रहा हो या शरीर का वजन कम हो रहा हो सीने में दर्द हो रहा हो या लगातार बुखार आ रहा हो आदि लक्षण होने पर अपने पास के किसी भी सरकारी हॉस्पिटल में जाकर बलगम की जांच कराएं। उन्होंने बताया कि यदि जांच में टीबी  निकलती है तो वहीं के सरकारी हॉस्पिटल से दवा भी प्राप्त करें जांच और दवा दोनों पूर्ण रूप से निशुल्क उपलब्ध है। 1 अप्रैल 2018 से भारत सरकार की तरफ से सभी टीबी मरीजों को 500 रूपये प्रतिमाह दिया जाता है। पौष्टिक आहार के लिए यह लाभ जब तक टीबी की दवा चलती है तब तक देय होता है। उपस्थित सभी छात्रों से अपील की गई कि आप लोगों को जो जानकारी दी गई है वह जानकारी अपने तक सीमित ना रखें अपने घर परिवार में जाकर और अपने मित्रों से अपने घर के  आस-पास सभी लोगों से टीबी की जानकारी दें क्योंकि जानकारी से ही टीबी को भगाया जा सकता हैl

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र