बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
संवाददाता बाँदा।तिंदवारी कस्बे के कबीर नगर में लगे लोहे के पोल में करंट उतर आता है। करंट उतर आने से कभी भी बड़ा हदासा हो सकता है। विगत कुछ दिनों पूर्व इस खम्भे में उतरे करंट से मोहल्लेवासी घायल हुए हैं, बिजली विभाग को इसकी कई बार सूचना भी दी जा चुकी है। बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।इसी लोहे के पोल में उतरे करंट से कुछ दिन पूर्व एक बालक और एक भैंस झुलस गए थे। जेई राहुल सिंह ने जल्द दुरुस्त करवाने की बात कही है।
कबीर नगर के रामनरेश, रामकेश, दीपक, राजाराम, जयकरन, शिवविजय, अजय, रामकली, शिवदेवी, जानकी, अभिलाषा, रामसखी, रेखा आदि ने जिलाधिकारी से पोल में उतर रहे करंट को तत्काल ठीक करवाने की मांग है।