चिल्ला पुलिस ने एक किलो सौ ग्राम अवैध गांजा के साथ मे एक स्कूटी तथा 1650 रुपए के साथ दो अपराधियों को किया गिरफ्तार
संवाददाता बाँदा ।जनपद के पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के कुशल निर्देशन,अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा के मार्गदर्शन, सीओ सदर सत्य प्रकाश शर्मा के निकट पर्यवेक्षण तथा चिल्ला थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में अपराध तथा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में उपनिरीक्षक इंदल यादव सहयोगी कांस्टेबल राहुल कुमार पटेल व सौरभ यादव के साथ मे चिल्ला कस्बे के बाई पास में चेकिंग के दौरान एक स्कुटी में 2 व्यक्तियों के पास से एक किलो 100 ग्राम गांजा व जमा तलाशी से बिक्री के 1650 रूपये बरामद किया।पकड़े गए अपराधियों ने अपना नाम मदन गुप्ता पुत्र लक्ष्मी गुप्ता उम्र 52 साल तथा दूसरे ने अपना नाम पैश्वनी कुमार त्रिपाठी पुत्र गंगा प्रसाद त्रिपाठी उम्र 32 साल निवासी गण ग्राम पलरा थाना चिल्ला जनपद बाँदा बताया।पकड़े गए अभियुक्तों के ऊपर थाना में मुकदमा अपराध संख्या 24/22 धारा 8/20/29 एनडी पीएस एक्ट में जेल भेज दिया गया है।चिल्ला थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए अपराधी मदन गुप्ता के ऊपर पूर्व में थाने में ही मुकदमा अपराध संख्या 81/20 एनडीपीएस एक्ट तथा मुकदमा अपराध संख्या 159/15 धारा 110 जी सीआरपीसी में कार्यवाही की जा चुकी है इसके अलावा पैश्वनी के ऊपर कोई भी मुकदमा दर्ज नही है।थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के साथ मे एक TVS स्कुटी जिसका नम्बर UP 90 Y 4106 व तलाशी में मिले 1650 रुपये भी है।