दुर्घटना में पति व सास की मृत्यु होने के बाद ननंद व नंदोई ने अपनी भाभी को घर से किया बेघर

 दुर्घटना में पति व सास की मृत्यु होने के बाद ननंद व नंदोई ने  अपनी भाभी को घर से किया बेघर



पति व सास की मृत्यु के बाद ननंद व नंदोई संपत्ति पर कर रहे कब्जा


फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली फातमा मुशीर उर्फ सारा पत्नी स्वर्गी कामरान अहमद पुत्री अब्दुल मुशीर निवासी मोहल्ला मसवानी की रहने वाली पीड़िता ने सदर कोतवाली प्रभारी को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पीड़िता की शादी 31 मार्च सन 2021 को स्वर्गीय कामरान पुत्र मनसुब अहमद निवासी आबू नगर थाना कोतवाली जिला फतेहपुर के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज के साथ शादी की गई थी वहीं पीड़िता ने बताया कि अपनी ससुराल में रहकर पत्नी व्रता फर्ज निभा रही थी पीड़िता के गर्भ में 6 माह का बच्चा भी है पीड़िता ने बताया कि दिनांक 28 जनवरी सन 2022 को पीड़िता के पति कामरान व उसकी सास जिया खुर्शीद चार पहिया वाहन से फतेहपुर से लखनऊ जा रहे थे वही लालगंज के समीप अज्ञात कारण बस दुर्घटना में पीड़िता के पति कामरान व  पीड़िता की सांस जिया खुर्शीद दुर्घटना का शिकार हो गए जिस कारण उन दोनों की मृत्यु हो गई जिन का अंतिम संस्कार दिनांक 29 जनवरी सन 2022 को किया गया पीड़िता की शादी शुदा ननंद कुदसिया मंसूब पत्नी अमजद पुत्री मसूब अहमद व  उसका पति अमजद पुत्र अज्ञात निवासी अंसारीबाड़ी, डिंडीगुल राज्य तमिलनाडु आई स्थाई पता वर्तमान में नई बस्ती आबू नगर थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर ने संपत्ति के लालच में पीड़िता को ससुराल के घर से बाहर निकाल दिया और अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी और कहा कि तुम्हारा पति अब इस दुनिया में नहीं है जिस वजह से अब तुम्हारा कुछ भी नहीं है दोबारा इस चौखट पर अपना कदम मत रखना तुम्हारे पति के ना रहने के बाद इस चल अचल संपत्ति पर अब हमारा अधिकार है जिस कारण पीड़िता डेरी वसई में हुई है और अपने पिता के घर रह कर अपना जीवन यापन कर रही है वहीं पीड़िता के पति का मोबाइल भी छीन लिया है पीड़िता ने बताया कि अपने पिता व समाज के लोगों के दबाव में उसे उसके ससुराल तो भिजवा दिया गया है परंतु उसकी जान और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को उसकी ननंद व नंदोई इसे खतरा बना हुआ है यदि पीड़िता व उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को कोई भी नुकसान पहुंचता है तो उसके जिम्मेदार उसके ननंद व नंदोई होंगे पीड़िता ने कोतवाली प्रभारी से न्याय की उम्मीद लगाते हुए अपनी सूचना दर्ज कराइए।

टिप्पणियाँ
Popular posts
डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
अभिषेक श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज सहित बांदा जिले का नाम किया रोशन
चित्र
गोष्ठी के माध्यम से संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर दिया जोर
चित्र
सत्य सनातन धर्म जागरण हेतु आचार्यकुलम द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
चित्र
आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न
चित्र