*डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गाजीपुर में चुनावी जनसभा को किया सम्बोधित*
*अयाह शाह प्रत्याशी विकास गुप्ता हमारा छोटा भाई, : केशव मौर्य*
फतेहपुर। गाजीपुर कस्बे में आयोजित जनसभा में प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य द्वारा आज अपार जनसमूह को संबोधित किया गया , सम्बोधन में कहा कि सपा बसपा गरीबों का हक मारने में अव्वल रहते हैं देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी से जब भी हमारी भेंट हुई तो उन्होंने कहा कि केशव हमारे गरीब भाईयों का पूरा ख्याल रखना , हम गांव गरीब किसानों को , शौचालय , आवास किसान सम्मान निधि डीबीटी के माध्यम से लाभान्वित किया गया है ताकि कोई बिचौलिया किसी का हक न डकार सके , सपा मुखिया ए पुलिस ए पुलिस चिल्लाते हैं वह यह भूल जाते हैं कि घंटों तक धूप में खडा रह वही हमारी आपकी सुरक्षा करते हैं उनके लिए ऐसा कहना उनके संस्कार में शामिल हैं , कहा कि मोदी जी सदैव गरीब की चिंता करते हैं यही कारण है कि विपक्षी दलों को अपने माफियाओं के लाभ की चिंता सताती है लेकिन हमारी सरकार में तो माफियाओं के विल्डिगों में बुल्डोजर चलते हैं और माफिया जेल जाते हैं , उन्होंने कहा कि यह भीड़ बताती है कि फतेहपुर में एकबार फिर छक्का लगने जा रहा है , याद रखें लक्ष्मी जी सिर्फ कमल में बैठकर आती हैं आने वाले तेईस तारीख को कमल पर बटन दबाकर विकास गुप्ता को जिताकर भेजें , कार्यक्रम में सांसद एमपी सुनील सोनी ,पूर्व मंत्री बाबू राधेश्याम गुप्ता, पूर्व मंत्री अयोध्या प्रसाद पाल, रामरतन प्रजापति, प्रभु दत्त दीक्षित, तेज बहादुर सिंह, पुष्पराज पटेल, नीरज सिंह, ज्ञानेंद्र सचान, कुलदीप भदौरिया शुशीला मौर्य , जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण सिंह, शुशील चंदेल,अमित अग्रिहोत्री , हीरालाल लोधी,अरिमर्दन सिंह, निर्मल सिंह ,गौरव गौतम, विमल गुप्ता धनपत मौर्य सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।