विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के द्वारा केन नदी की उतारी गई आरती

 विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के द्वारा केन नदी की उतारी गई आरती



संवाददाता बाँदा - विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा समिति के द्वारा मंगलवार की सायं केन तट पर अनेक गणमान्य लोगों, महिलाओं व पदाधिकारियों एवं सदस्यों सहित केन जल की आरती उतारी। आगे प्रवक्ता ने बताया कि मंगल आरती के उपरांत केन आरती में शामिल हुए भक्तों को संबोधित करते हुए समिति के जिला अध्यक्ष श्री महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि लोगों को केन नदी को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करूंगा। नदी में कूड़ा कचरा, पॉलिथीन,शमशान की राख ना डालूंगा और लोगों को भी इस कार्य के लिए प्रेरित करूंगा। आगे श्री प्रजापति ने कहा कि इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए केन मैया को निर्मल बनाने का कार्य अमल में लाना है। मौजूद भक्त सत्यम मिश्रा के एक प्रश्न का जवाब देते हुए जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी रजनीश प्रजापति ने कहा कि प्रकृति के संरक्षण के लिए प्रकृति वंदन कार्यक्रम भी होने चाहिए क्योंकि प्रकृति हमारी मां है जो अपनी संतान को अपने ही तरह हरा भरा रखती है, प्रकृति ही प्राणी जगत का भरण -पोषण करती है। भक्तों से यथासंभव मदद करने का आवाहन किया। तत्पश्चात केन मैया की व जय श्री राम का भक्तों ने जयकारा लगाया व संपूर्ण विश्व के कोरोना महामारी से मुक्ति हेतु प्रार्थना की गई उसके पश्चात सभी को गरी व बूंदी के लड्डू लाइ का प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर सर्व श्री रामराज गुप्ता आनंद, डॉ० पी एन वर्मा,आलोक कुमार नगर मंत्री,मयंक ,चंचल,अजीत प्रताप,सुजीत प्रताप,राहुल त्रिपाठी,लखन राजपूत,बालस्वामी देवीदास गिरी,गुलाबचंद,इंद्रकुमार,गुलशन,मयंक गुप्ता, अनिल राजपूत,मितेश कुमार जिला मीडिया प्रभारी,समेत पदाधिकारी कोरोना प्रोटोकॉल पालन करते हुए मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ