पीएम मोदी को रात में खेतों की रखवाली करना चाहिए: ओवैसी

 पीएम मोदी को रात में खेतों की रखवाली करना चाहिए: ओवैसी



भाजपा संविधान को खत्म करने में तुली 


प्रधानमंत्री को बताया ड्रामेबाज


एक पार्टी के प्रत्याशी पर भी साधा निशाना


बिंदकी फतेहपुर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ड्रामा बाज बताते हुए एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रात को किसानों की खेत की रखवाली करना चाहिए इतना ही नहीं उन्होंने कहा मुस्लिम महिलाओं के प्रति मोदी का प्रेम महज छलावा ड्रामा है मोदी योगी अल्पसंख्यकों को डराने का काम कर रहे हैं इतना ही नहीं उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के एक प्रत्याशी पर आरोप लगाया कि वह अल्पसंख्यकों के साथ गलत शब्दों का प्रयोग करते हैं

नगर के खजुहा रोड स्थित ईदगाह मैदान में शनिवार को भागीदारी परिवर्तन मोर्चा तथा जन अधिकार पार्टी द्वारा आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए ए आई एम आई एम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि किसानों की मेहनत कमाई की फसल आवारा मवेशी खा जाते हैं किसान परेशान है वह रात दिन अपने खेतों की रखवाली करते हैं फिर भी फसल नहीं बच पा रही है उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यदि किसानों के सच्चे हितैषी हैं तो रात में किसानों की फसलों की रखवाली करने का काम करें उन्होंने कहा मुस्लिम महिलाओं के प्रति प्रधानमंत्री का जो प्रेम है वह महज ड्रामा है पीएम मोदी को ड्रामा बाद बताया उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री मुस्लिम महिलाओं का ही चाहते हैं तो उन्हें शिक्षित करने का काम करें उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मोदी और योगी दोनों अल्पसंख्यक समाज को डराने का काम करते हैं लेकिन अल्पसंख्यक समाज के लोग अब अल्लाह अकबर का नाम लेकर डरते नहीं हैं आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी संविधान को समाप्त करने का प्रयास कर रही है लेकिन भागीदारी परिवर्तन मोर्चा तथा जन अधिकार पार्टी संविधान को बचाने का काम कर रही है ताकि गरीबों पिछड़ों दलितों तथा अल्पसंख्यकों को उनका लाभ मिल सके उन्होंने कहा सबकी जान प्यारी है चाहे छोटा हो या बड़ा हो लेकिन जिस प्रकार हमें डराने का काम किया जा रहा है गोली चला कर धमकाने का काम किया जा रहा है लेकिन वह डरने वाले नहीं है ओवैसी व डर इसी प्रकार है जिस प्रकार समुद्र के दो किनारे होते हैं उन्होंने कहा कि भागीदारी परिवर्तन मोर्चा तथा जन अधिकार पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी लक्ष्मी सागर पटेल को 23 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में जिताने का काम करें उन्होंने वादा किया कि वह दोबारा आएंगे और यहां पर मजलिस भी करेंगे और जब तक जिंदा रहेंगे गरीबों दलितों तथा पिछड़ों अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी हुई है कि बिंदकी विधानसभा क्षेत्र के एक पार्टी के प्रत्याशी को मोदी की दाढ़ी पसंद है ओवैसी की दाढ़ी नहीं पसंद है इतना ही नहीं उन्होंने कहा ऐसा प्रत्याशी सुनने में आया है कि अनाप-शनाप बकता है जो विधायक नहीं बना सरकार भी नहीं बनी और ना ही ऐसा व्यक्ति कुछ बन पाएगा क्योंकि गुरूर है अहंकार है जो अल्पसंख्यक समाज से कह रहे हैं कि ना तुम्हारा और चाहिए और ना साथ चाहिए उन्होंने कहा अखिलेश और योगी में कोई फर्क नहीं है दोनों राम और श्याम की जोड़ी है जो आप की आंखों में धूल झोंक कर वोट हासिल करना चाहते हैं इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि केंद्र तथा राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार दलित पिछड़ा तथा अल्पसंख्यक का घोर विरोधी है उन्होंने आरोप लगाया कि यही केंद्र और राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार है जिन्होंने पिछड़ों का रिजर्वेशन समाप्त करने का काम किया है इतना ही नहीं लगातार पिछड़ों दलितों तथा अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय हो रहे हैं उन्होंने भी जन अधिकार पार्टी तथा भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के दिन की विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी लक्ष्मी सागर पटेल तथा जहानाबाद क्षेत्र के प्रत्याशी अनूप सचान तथा फतेहपुर सदर के पार्टी के प्रत्याशी भोला मायावी को गैस सिलेंडर वाली बटन दबाकर जिताने की अपील की इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए बिंदकी विधानसभा क्षेत्र के भागीदारी परिवर्तन मोर्चा तथा जन अधिकार पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी लक्ष्मी सागर पटेल ने कहा कि उनकी पार्टी का मिशन है जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी उन्होंने कहा यदि विधायक बने तो 11 वर्षों से पड़ा अधूरा बाईपास बनवाने का काम करेंगे इतना ही नहीं नगर के चारों ओर रिंग रोड बनवाने का भी काम करेंगे उन्होंने कहा बिंदकी कस्बे का एक समय नाम हुआ करता था यहां पर सैकड़ों मील कारखाने हुआ करते थे लेकिन अब यह मेल कारखाने अधिकांश बंद हो गए हैं जिससे बेरोजगारी बढ़ी है यदि वह विधायक बने तो एक बार फिर बिंदकी कस्बे को खुशहाल करने का काम करेंगे ताकि लोगों को रोजगार मिल सके।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र