जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के मकसद से स्पोर्ट स्टेडियम में *सखी प्ले एण्ड वोट"* कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने दी प्रज्वलित कर किया शुभारंभ


 जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के मकसद से स्पोर्ट स्टेडियम में *सखी प्ले एण्ड वोट"*  कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने दी प्रज्वलित कर किया शुभारंभ


फतेहपुर।विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 में स्वीप कार्यक्रम के तहत जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के मकसद से  स्पोर्ट्स स्टेडियम में फतेहपुर  में  *"सखी प्ले एण्ड वोट"*  कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित करके जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा ने शुभारंभ  किया। रस्साकशी ,स्पून लेमनरेस , लंगड़ी दौड़ , म्यूजिकल चेयर , खो-खो ,रेल खेल प्रतियोगिता आयोजन   किया गया । *लंगड़ी दौड़ प्रतियोगिता* में प्रथम वर्षा बाजपेयी, द्वितीय दिव्या बाजपेयी, तृतीय पूनम द्विवेदी, *रेल खेल प्रतियोगिता* में विजेता टीम में सोनम दुबे, प्रीति सिंह, राधा, रुबीना, संगीता, रश्मि, रचना, गुड़िया, रचना, निशा, ज्ञानमती, उपविजेता में पुष्पा देवी, आकांक्षा, शिखा वर्मा, मोना देवी, निधि गुप्ता, रंजना सिंह, रामरानी देवी, बीना देवी, रन्नो देवी, सियादुलारी, *स्पून लेमन रेस प्रतियोगिता* में प्रथम साधना शुक्ला एवं द्वितीय में प्रियंका सिंह, तृतीय में उर्मिला गुप्ता, *म्यूजिकल चेयर रेस प्रतियोगिता* में सोनम दुबे प्रथम, स्मिता श्रीवास्तव द्वितीय एवं रीतू केसरवानी तृतीय स्थान, *खो-खो प्रतियोगिता* में विजेता टीम में राधा, श्यामपति, नेहा, सोनम, अंजना, दीक्षा, शिखा, संगीता, सुशीला, अनीता, सुनैना, खुशबू, रचना देवी, उपविजेता में रचना, ज्ञानमती, बीना देवी, अर्चना तिवारी, गुड़िया, मनोरमा, सुधा, पुष्पा, प्राची, नीवा, अमिता, प्रीति *रस्सा कसी प्रतियोगिता* में विजेता टीम में अनीता देवी, अंजली, मंजू देवी, दीक्षा श्रीवास्तव, चंद्रप्रभा, साधना शुक्ला, महिमा श्रीवास्तव, राधा देवी, प्रतिभा श्रीवास्तव, सविता देवी, उपविजेता में चम्पा रानी, वंदना द्विवेदी, नामिता सिंह, हीना सिंह, विनीता, आईसा फारूकी, पूजा, निशि जैदी, अर्चना सिंह, प्रीति श्रीवास्तव खेल प्रतियोगिताओ में विजेता महिलाओं को पुस्कार दिया गया। इस प्रकार महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सखी की फतेह , फतेहपुर में अभियान के अंतर्गत इसी प्रकार जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों के प्राथमिक विद्यालय / खेलकूद मैदान में *खो - खो , स्पून रेस , लंगड़ी दौड़ , म्यूजिकल चेयर , बैलून रेस* आदि का आयोजन कराया गया।  

इसके साथ ही प्रशासन एवं कानून व्यवस्था कड़ी महिला पुलिस के मध्य प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने हेतु प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया । जिलाधिकारी महोदया द्वारा बताया गया कि जनपद की सभी 834 ग्राम पंचायत में महिला मतदाताओं को लोकतन्त्र के महापर्व में 23 फरवरी , 2022 को अनिवार्य रूप से मतदान किये जाने के प्रति जागरूक करने हेतु ग्राम पंचायत सचिव , पंचायत सहायक अध्यापक , रोजगार सेवक , आंगनवाड़ी , आशा द्वारा ग्राम की महिलाओ की खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया । खेल प्रतियोगिताओं में सभी ग्राम पंचायतों में 27318 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया , प्रतिभाग करने वाली महिला मतदाता को मतदान की महत्ता के प्रति जागरूक करते हुए अनिवार्य रूप से मतदान करने का संकल्प दिया गया । उनके द्वारा यह भी बताया गया कि आयोजित गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य लोकतंत्र के इस महापर्व में जनपद के समस्त मतदाता बढ़ - चढ़कर हिस्सा लें और आगामी 23 फरवरी , 2022 मतदान दिवस के दिन अधिक से अधिक संख्या में मतदान का लोकतंत्र की मजबूती में अपना कर्तव्य निभायें ।

 उन्होंने कहा कि  मेरा वोट मेरा अधिकार , चलो रे सखी वोट करे, जितना समय किसी खेल को खेलने में लगता है , उससे भी कम समय अपना मतदान देने में लगता है । आप सब समाज की रौनक होती समाज के हर कार्य मे महिलाओं की भागीदारी की अपनी अलग महत्ता होती है।  लोकतंत्र के इस पर्व में अपने मतदान की महत्ता को समझते हुए 23 फरवरी , 2022 को शतप्रतिशत मतदान हेतु  सक्रिय भागीदारी निभायें ।लोकतंत्र के महापर्व को एक उत्सव का माहौल देंगे और 23 फरवरी को संकल्प के साथ वोट करने के लिए मतदाताओ  को जागरूक करे। उन्होंने कहा कि जितना अच्छा मतदान होगा, उतना ही हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा। यदि लोकतंत्र मजबूत होगा तो हम लोग मजबूत होंगे। इस महापर्व को सफल बनाने के लिए बहनों से  अपील है कि आगे आयें और अपना-अपना मतदान करें साथ ही अपने नाते-रिश्तेदारों, बहन-बेटियों, भाइयों एवं पडोसियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें जिससे हमारे जनपद का मतदान प्रतिशत  बढ़े , जिससे प्रदेश में जनपद के मतदान प्रतिशत का नया आयाम लिखा जा सके।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, प्राशिक्षु आई0ए0एस0 सुश्री निधि बंसल,नवनीत सेहरा,अपर उपजिलाधिकारी श्रीमती प्रीति सिंह, श्री कुन्दन राज कपूर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी सुश्री प्रगति मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुश्री शालिनी यादव, स्वीप यूथ स्टेट ऑइकन सुश्री नित्या त्रिपाठी, डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव एवं महिला प्रतिभागी सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
बकरी अजगर की गिरफ्त में, हुई मौत
चित्र
सदर विधायक ने नर्सिंग होम का फीता काट कर किया उद्घाटन
चित्र
असोथर के टापटेन बाल विज्ञानियो ने राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता में जीते ईनाम
चित्र