थाना मटौंध पुलिस द्वारा चोरी की 02 मोटरसाइकिलों के साथ चोर गिरोह के 3 सदस्यों को किया गया गिरफ्तार

 थाना मटौंध पुलिस द्वारा चोरी की 02 मोटरसाइकिलों के साथ  चोर गिरोह के 3 सदस्यों को किया गया गिरफ्तार 



बांदा संवाददाता। जनपद में अलग अलग स्थानों पर मोटरसाइकिल चोरी की घटना को देते थे अंजाम ।विगत वर्ष नवम्बर महीने में थाना कोतवाली नगर व थाना बिसंडा क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी की थी 3 चोरों को थाना मटौंध  पुलिस के द्वारा दो मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि एक अभियुक्त फरार हो गया है।

आपको बतादे कि  पुलिस अधीक्षक बांदा के निर्देशन में जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अभ्यस्त अपराधियों पर की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा व क्षेत्राधिकारी नगर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 22.03.2022 को थाना मटौंध पुलिस द्वारा मोटरसाइकिलल चोर गिरोह के 03 सदस्यों को चोरी की गई 02 मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया गया । गौरतलब हो कि विगत वर्ष नवम्बर महीने में थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के कालवनगंज से तथा थाना बिसंडा क्षेत्र से चोरों ने मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया था जिस संबंध में स्थानीय थानों में अभियोग पंजीकृत किए गए थे तथा अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी । आज दिनांक 22.03.2022 को थाना मटौंध पुलिस थाना क्षेत्र में भ्रमणशील थी कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 04 व्यक्ति चोरी की 02 मोटरसाइकिलों के साथ कहीं जा रहे हैं । सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना मटौंध पुलिस बल के साथ बताये गये स्थान पर पहुंचे तो मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर अचानक भागने लगे पुलिस बल द्वारा व्यक्तियों को संदिग्ध मानकर पीछा कर 03 अभियुक्तों शिवचरण प्रजापति पुत्र राजा नि0 छोटी बाजार थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा रामभवन पुत्र सन्तू नि. छोटी बाजार थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा सोनी कुमार पुत्र केदार नि0 बरुआ थाना गौरिहार जनपद छतरपुर म.प्र. को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक अभियुक्त फरार हो गया । अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 02 अदद् हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल व अवैध तमंचा कारतूस बरामद हुए ।

टिप्पणियाँ