अपराधी प्रवृत्ति के 13 लोगों पर शांतिभंग की कार्यवाही

 अपराधी प्रवृत्ति के 13 लोगों पर शांतिभंग की कार्यवाही



फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार बिन्दकी कोतवाली प्रभारी दो, कल्यानपुर पॉच, औंग एक, किशनपुर दो, जाफरगंज एक, ललौली एक तथा थरियांव थानाक्षेत्र ने एक पर शांतिभंग के तहत कार्यवाही की।


10 किलो गांजा के साथ पुलिस ने एक को युवक गिरफ्तार


फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर चलाये गये धर पकड़ अभियान के तहत हथगांव पुलिस व स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर थरियांव रोड़ पर भारी मात्रा में गांजा के साथ युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। जानकारी के अनुसार हथगांव थाने में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक गोविन्द सिंह चौहान अपने हमराह सिपाहियों व स्वॉट टीम प्रभारी विनोद मिश्रा, स्वॉट टीम प्रभारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह व सहयोगी टीम के साथ अपराधियों पर पैनी निगाह रखने के उद्देश्य से गस्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सटीम सूचना पर थरियांव रोड़ पर एक युवक को मोटरसाइकिस से आते देखा गया पुलिस टीम को देख वह भागने का प्रयास करने लगा लेकिन हथगांव पुलिस व स्वॉट टीम ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा जिसके कब्जे से 10 किलो 200 ग्राम गांजा व एक 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद करते हुये उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कर न्यायालय भेजा है। पकड़ा गया आरोपी अरूण साहू पुत्र राकेश साहू निवासी वार्ड नं0 12 कजियाना कस्बा हथगांव का रहने वाला है।


संदिग्ध परिस्थितियों पर विवाहिता फांसी पर झूली

मृतका के पिता ने ससुरालीजनों पर लगाया हत्या का आरोप


फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक लगभग 24 वर्षीय महिला ने घर के अन्दर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली वही मृतका के परिजनों ने ससुरालीजनों पर दहेज की मांग पूरी नही होने पर हत्या कर शव फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार जाफरगंज थाना क्षेत्र के गांजर गांव निवासी रामबहादुर ने अपनी पुत्र गुडिया की शादी करनपुर गांव निवासी संतोष का पुत्र रामसनई के साथ की थी और अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया था। बुधवार की देर शाम संदिग्ध अवस्था में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर उसकी पुत्री को प्रताड़ित करते थे मांग पूरी नही होने पर पति व ससुरालीजनों ने उसकी पुत्री को मार पीटकर हत्या कर दी और आत्महत्या का रूप देने के लिये शव फांसी पर लटका दिया। उधर पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतिक्षा कर रही है।


जहरीले कीड़े के काटने से वृद्ध की मौत


फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरोही में खेत में काम कर रहे 60 वर्षीय वृद्ध को जहरीले कीड़े ने काट लिया जिसे उपचार के लिये अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसकी रास्ते में मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार सिकरोही गांव निवासी मन्नीलाल का पुत्र मेवालाल खेत में काम कर रहा था तभी जहरीले कीड़े ने उसे काट लिया। इस बात की जानकारी जब परिजनों को हुई तो तत्काल उसे उपचार के लिये अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


युवक ने किया जान देने का प्रयास


फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भैरमपुर में भाई से विवाद के बाद 21 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार भैरमपुर गांव निवासी स्यम्बर का पुत्र आनन्द का अपने भाई दीपक से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। जिससे क्षुब्ध होकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे आनन-फानन सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।


सड़क हादसे में महिलाओं समेत चार घायल


फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत हुये सड़क हादसों के दौरान महिला समेत चार लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहॉ एक की हालत गंभीर कानपुर के लिये रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के खेलदार मोहल्ला निवासी महताब की 45 वर्षीय पत्नी साजदा बेगम मोटरसाइकिल से खागा रिश्तेदारी में जा रही थी, बताते है कि बाइक जैसे ही खागा कस्बा के समीप पहंुंची तभी अचानक चलती बाइक से गिरकर बुरी तरह घायल हो गई। इसी प्रकार खागा कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुरकूरा गांव निवासी सूरज पाल का 28 वर्षीय पुत्र नरेन्द्र सिंह पटेल अपने रिश्तेदार राजपुत्र गुलई 24 निवासी बैरिहा थाना पोखराज जनपद कौशाम्बी के साथ मोटरसाइकिल से रिश्तेदारी में जा रहा था तभी थाने के बबुल्लापुर मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से दोनों बुरी तरह घायल हो गये जबकि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बुधईया निवासी रामविशाल की 70 वर्षीय पत्नी राजरानी मार्ग दुर्घटना में घायल हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने साजदा बेगम की हालत चिंताजनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया।


युवक को सर्प ने डसा


फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बवारा में गुरूवार की सुबह खेत में काम रहे 19 वर्षीय को जहरीले सर्प ने डस लिया जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार बवारा गांव निवासी नावेद अहमद का मो0 अफजल आज सुबह खेत में काम रहा था तभी जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। उधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उसे तत्काल सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

टिप्पणियाँ