समर्थन मूल्य योजना अंतर्गत जनपद के 45 केंद्रों में 1 अप्रैल से शुरू की जाएगी गेहूं की खरीदारी


 समर्थन मूल्य योजना अंतर्गत जनपद के 45 केंद्रों में 1 अप्रैल से शुरू की जाएगी गेहूं की खरीदारी  


फतेहपुर।अविनाश कुमार झा, जिला खाद्य विपणन अधिकारी फतेहपुर रवी विपणन वर्ष 2022-23 मे न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत जनपद मे दिनांक 01 अप्रैल , 2022 से जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदित कुल 45 क्रय केन्द्रों पर गेहूं खरीद का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा । इस वर्ष गेहूँ का समर्थन मूल्य रुपये 2015 प्रति कुन्टल निर्धारित है । क्रय केन्द्रों पर गेहूँ विक्रय करने वाले किसानों को गेहूँ का भुगतान पी . एफ.एम.एस. पोर्टल के माध्यम से उनके आधार लिंक्ड बैंक खाते में किया जायेगा । कृषक केन्द्र पर गेहूँ बिक्री करते समय पंजीकरण प्रपत्र , खतौनी , आधारकार्ड एवं बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति अवश्य लायें , जिससे मौके पर मिलान कराया जा सके । खरीद ई - पॉस ( Electronic Point of Purchase ) मशीन के माध्यम से की जायेगी । गेहूँ खरीद हेतु खाद्य विभाग के पोर्टल www.fcs.up.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है । पंजीकरण हेतु आवेदन की कार्यवाही प्रारम्भ हो चुकी हैं व जनपद में अब तक कुल 1459 किसानों द्वारा पंजीकरण करा लिया गया है । पंजीकरण किसान द्वारा स्वयं अथवा किसी भी साइबर कैफे / जनसेवा केन्द्र के माध्यम से कराया जा सकता है । धान खरीद में पंजीकरण कराने वाले किसानों को फिर से पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं है , बल्कि उन्हें अपनी पुरानी पंजीकरण संख्या को ऑनलाइन खोलकर बोये जाने वाले गेहूँ की मात्रा अंकित कर आधारलिंक्ड मो.नं. पर भेजे गये ओ.टी.पी. के माध्यम से लॉक करना है । किसान भाई यह सुनिश्चित कर लें कि उनका उनके बैंक खाते में आधारकार्ड लिंक हो तथा AEPS ( Aadhaar Enabled Payment System ) DBT ( Direct Benefit Transfer ) के माध्यम से NPCI ( National Payments Corporation of India ) में मैप हो । इस हेतु कृषक भाइयों से अनुरोध है कि वह पंजीकरण कराने से पूर्व अपनी बैंक शाखा मे जाकर अपने खाते में आधार लिंक करा दें । बैंक खाते मे e - KYC जमा करा दें । यह भी सुनिश्चित कर लें कि यह खाता जन - धन खाता न हो । यदि ऐसा है तो नया खाता खोलें व किसी बैंक खाते में KYC अपडेट करा लें । क्रय केन्द्रों पर अपना गेहूँ साफ - सुथरा कर एवं सुखाकर लायें जिससे गेहूँ बेंचने में कोई परेशानी न हो ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र