धोखा होने और चाबी लग जाने से दूसरा युवक ले गया बाइक
बाइक स्वामी 1 घंटे से अधिक तक रहा परेशान
पुलिस को भी दी गई सूचना, बाद में मिली बाइक
बिंदकी फतेहपुर।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में खड़ी बाइक अचानक गायब हो गई काफी देर तक बाइक स्वामी परेशान रहा चोरी की आशंका होने पर पुलिस को भी सूचित किया गया लगभग 1 घंटे बाद एक युवक बाइक लेकर वापस आया तब पता चला कि धोखा होने तथा दोनों बाइक की चाबी एक तरह की होने से बाइक की अदला बदली हो गई इस बीच हड़कंप मचा रहा।
जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में बुधवार को रावेंद्र सिंह परिहार पुत्र कृपाल सिंह परिहार निवासी पहुर थाना कल्याणपुर अपने भतीजे को टीका लगवाने के लिए आए थे वह अपनी बाइक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में खड़ी कर गाड़ी को लॉक कर दिया और अस्पताल के अंदर चले गए करीब 15 मिनट बाद जब वह वापस आए तो बाइक नदारद थी काफी देर इधर-उधर खोजबीन की गई लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चला जिसके चलते हड़कंप मचा रहा भारी भीड़ लगी रही बाइक स्वामी ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस भी खोजबीन में लग गई हालांकि कुछ लोगों को आशंका थी कि कहीं एक ही तरह की बाइक में कभी-कभी क्या भी लग जाने से धोखा हो जाता है और दूसरे लोग बाइक लेकर चले जाते हैं बाद में सही जानकारी होने पर बाइक वापस होती है लोगों का यह अंदाजा सही निकला इधर युवक रावेंद्र सिंह लगातार परेशान था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में उसी प्रकार की पैशन प्रो तीन मोटरसाइकिल खड़ी थी जिनमें से एक युवक अपनी मोटरसाइकिल ले गया बाकी तो बाइक और खड़ी थी पीड़ित युवक काफी देर तक इंतजार करता रहा लगभग 1 घंटे बाद एक युवक आया और उसने बताया कि चाभी लग जाने के कारण वह दूसरी बाइक लेकर चला गया था वह बाइक रावेंद्र सिंह परिहार की ही थी उन्हें बाइक मिली तो जान में जान आई और बाइक लेकर घर वापस चले गए। लोगों में चर्चा रही कि कभी-कभी इस तरह की घटनाएं इत्तेफाक से हो जाती हैं।