पेट्रोल पंप में एस्ट्रा प्रीमियम के नाम पर ग्राहकों से धोखा धडी

 पेट्रोल पंप में एस्ट्रा प्रीमियम के नाम पर ग्राहकों से धोखा धडी



बांदा संवाददाता।शहर के जेल रोड तिराहे पर स्थित  इंडियन आयल पेट्रोल पंप में लगी मशीन में एक नेजुलन में एस्ट्रा प्रीमियम का पेट्रोल 100.28 प्रति लीटर इसी मशीन में बगल लगे दूसरे नेजूल से सादा पेट्रोल 96.23रुपए पर लीटर बताया गया जबकि ज्यादा तर लोगो को इसकी  जानकारी नहीं हो पाती पेट्रोल पंप में भीड़ के समय जल्दी जल्दी पेट्रोल भरते कर्मचारी कभी इस नेजुल से तो कभी दूसरे नेजुल से भरकर पैसे लेकर भोले भाले ग्राहकों को चुना लगा रहे है।

इसी प्रकार आज  (ग्राहक) अविनाश चंद्र दीक्षित अपने मित्र राहुल दिवेदी के साथ साढ़े दस बजे पेट्रोल डलवाया तीन सौ रुपये में मात्र 2. लीटर 98 प्वॉइंट  मिलने पर कर्मचारी से पूछा की पेट्रोल के दाम कब से बढ़ गए हैं तब कर्मचारी ने उत्तर दिया आज रात से दाम बढ़ गया जबकि आज ही (ग्राहक) अविनाश चंद्र दीक्षित ने दोबारा मवई ग्राम के पास पेट्रोल पंप से तीन सो का पेट्रोल दोबारा डलवाया तो 3.12 लीटर मिलने से तुरंत उसका बिल निकलाने के बाद  न्यूज़ 21 के संवाददाता  के साथ जेल तिराहेब् पर स्थित पेट्रोल पंप पहुंचे पेट्रोल पम्प के  कर्मचारियों के द्वारा उचित जवाब न् दे पाने के करण  पेट्रोल पंप की मालिक से से फोन के मध्यम से सम्पर्क किया गया उनके द्वारा बताया गया कि एक्स्ट्रा प्रीमियम का पेट्रोल 100.28 पैसे प्रति लीटर है  पेट्रोल पंप में एक्स्ट्रा प्रीमियम का कोई बोर्ड नहीं लगा है नाही  कर्मचारी द्वारा गाड़ी में पेट्रोल डलवाने वाले ग्राहकों से पूछा जाता है कि  सादा पेट्रोल डालना है या एक्स्ट्रा प्रीमियम वाला कुछ भी बिना पूछे ग्राहकों से  द्वारा कार्यवाही की जाएगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र