बबेरु विधायक विशम्भर सिंह यादव विधायक के द्बारा होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन
बांदा संवाददाता।आपको बताते चलें कि जनपद बांदा के विधानसभा बबेरु 233मे विशम्भर सिंह यादव विधायक के द्बारा होली मिलन समारोह श्री मैरिज हाल में आयोजित की गई जिसमें विधानसभा बबेरू के समाजवादी पार्टी व अपना दल कमेरावादी के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे से गले मिले हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई की एकता की मिसाल कायम की गई है पार्टी के कार्यकर्ताओ ने विधायक विशम्भर सिंह यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया है। होली मिलन समारोह में विभिन्न जगहों से फाग गायक गान कर सुरिखियां बटोरी है गुलाल अबीर से पूरा हाल सरबोर रहा है
कार्यकर्ताओं को खाना खिलाने का भारी इंतजाम किया गया है