ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो घायल
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत दी2 में रविवार की सुबह ट्रक की चपेट में आ जाने से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सक उपचार के बाद परिजन उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के देवली गांव निवासी नूर अहमद का 38 वर्षीय पुत्र मोहम्मद रईस अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल से शहर आ रहा था जैसे यह लोग थाने के दी-2 में पहुंचे इसी समय पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सक उपचार के बाद परिजन अपनी मर्जी से शहर के अंतर्गत निजी अस्पताल में भर्ती करा इलाज करा रहे हैं।
सड़क हादसों में आधा दर्जन घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान दो महिलाएं समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां एक की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के करिश्मा गांव निवासी इकबाल बहादुर की 45 वर्षीय पत्नी संतोष कुमारी आज सुबह अपने भतीजे सत्येंद्र कुमार के साथ बाइक द्वारा सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र अंतर्गत दवाई लेने जा रही थी बाइक जैसे ही थरियांव थाने के भरतपुर गांव के समीप पहुंची तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं भतीजा सदैव मामूली तौर पर चोटिल हो गया इसी प्रकार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पारवा पुर गांव निवासी गुरुप्रसाद 65 वर्ष पत्नी राम सिया शनिवार की शाम जंगल से घर वापसी आ रही थी तभी अज्ञात वाहन की टक्कर लग जाने से घायल हो गए इसी प्रकार किशनपुर थाना क्षेत्र के मलौली गांव निवासी विद्यासागर 45 वर्ष पुत्र ब्रह्म देव दीक्षित द्वारा कहीं जा रहे थे तभी अज्ञात वाहन की टक्कर लग जाने से घायल हो गया वहीं हदगांव थाना क्षेत्र के 18 गांव निवासी ननकू का 25 वर्षीय पुत्र संदीप बाइक द्वारा खागा किसी काम से आ रहा था तभी वाहन की टक्कर लग जाने से घायल हो गया जबकि मलवा थाना क्षेत्र के वाहिदपुर गांव निवासी मोतीलाल का 50 वर्षीय पुत्र रामचंद्र सड़क हादसे में घायल हो गया सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची सरकारी एंबुलेंस में सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने संतोष कुमारी हालत गंभीर देखते हुए कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर कर दिया।
मजाक का विरोध करने पर युवक को मारा चाकू घायल
फतेहपुर। हथगांव थाना क्षेत्र के ग्राम अहियापुर में शनिवार की देर रात मजाक करने का विरोध करने पर दबंग ने अपने साथी समय 25 वर्षीय युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया जिसे उपचार के लिए सीएससी लाया गया जहां उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार आइंदा गांव निवासी महेश दुबे का पुत्र सचिन दुबे शनिवार की रात 8ः00 बजे गांव के ही अशोक गुप्ता की किराने की दुकान सामान लेने जा रहा था बताते हैं कि दुकान के पास से ही गांव का ही पुत्री पंडित बैठा था जिसने सचिन से मजाक कर दिया सचिन जब विरोध किया तो पुती पंडित ने अपने साथी मनोज दुबे के साथ मेल सचिन को चाकू मार दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया घटना को अंजाम देने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए उधर परिजन घायल को लेकर सीएससी पहुंचे जहां उपचार के बाद हालत ठीक न होने पर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया
सांड के हमले से बाइक सवार की मौत
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जगतपुर गाना के समीप बाइक से जा रहे 19 वर्षीय युवक को अन्ना आवारा सांड ने टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जगतपुरा गांडा निवासी स्वर्गीय जय सिंह का पुत्र भीमसिंह बाइक द्वारा किसी काम से जा रहा था जैसे ही वह गांव से कुछ दूर पहुंचा तभी वहां घूम रहा आवारा अन्ना सामने भीम सिंह को टक्कर मार दिया जिससे वह बाइक से जा गिरा और घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गए भेज दिया।
अज्ञात महिला के शव के गुत्थी सुलझी, पुलिस ने सगे भाइयों को किया गिरफ्तार
फेसबुक के जरिये दोनों के बीच हो गया था प्रेम प्रसंग
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र ग्राम बलीपुर के समीप एक पखवारे पूर्व रोड़ किनारे से मिली अज्ञात महिला के शव की गुत्थी सुलझाते हुये पुलिस ने मृतका के भाई के तहरीर पर थानाध्यक्ष ने दो सगे भाईयों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने हत्या करने का जुर्म कबूला है वही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टैक्टर को भी अपने कब्जे में ले लिया है। बताते चले कि पुलिस लाइन की सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुये जाफरगंज क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह ने घटना का खुलासा करते हुये बताया कि विगत 18 फरवरी को गाजीपुर थाने के बलीपुर रोड़ किनारे से एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया था जिसकी तहकीकात पुलिस कर रही थी तभी 3 मार्च को जहानाबाद थाना क्षेत्र के गोकुलपुर गांव निवासी कुंवरलाल निषाद का पुत्र अरविन्द ने मृतका की फोटो व कपड़े पहचानने के बाद तहरीर देते हुये बताया कि मृतका उसकी बहन अनीता है। उन्होंने बताया कि उसने बांदा जनपद के गुखराही थाना तेन्दवारी निवासी अभिमन्यु उर्फ अजीत पुत्र कामता ठाकुर ने हत्या की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुये घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने की बात कही जिस पर गाजीपुर थानाध्यक्ष ने संगम लाल प्रजापति, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार, हे0का0 रामआसरे गुप्ता, का0 वीरेश कुमार व का0 नरेश कुमार ने आरोपी अभिमन्यु को गिरफ्तार कर लिया और कडाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबुलते हुये बताया कि उसकी अनीता से फेसबुक के जरिये प्रेम प्रसंग हो गया था बाद में वह उस पर शादी का दबाव बना रही थी। उससे छुटकारा पाने के लिये उसने अपने भाई अमित उर्फ मुखिया के साथ मिलकर अनीता की हत्या कर दी और टैªक्टर में रखकर बलीपुर गांव के समीप रोड किनारे शव को फेककर फरार हो गये। पुलिस ने गिरफ्त में आये दोनों आरोपियों के लिखाफ कानूनी कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया है।
29 पर शांतिभंग की कार्यवाही
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर चलाये गये अभियान के तहत अलग-अलग थानों की पुलिस ने दो दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सदर कोतवाली प्रभारी तीन, मलवा दो, बिन्दकी कोतवाली प्रभारी बारह, बकेवर दो, ललौली एक, हथगांव सात व खागा कोतवाली प्रभारी ने दो लोगों के विरूद्ध शांतिभंग के तहत कार्यवाही की है।