एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी उप जिला अधिकारी के निर्देश का कोतवाली पुलिस ने नहीं किया पालन
फतेहपुर। शहर के ज्वालागंज घोसियाना मोहल्ला निवासी एक बेवा महिला ने उप जिला अधिकारी से न्याय की फरियाद लगाते हुए बताया था कि तत्कालीन शहर कोतवाल अनूप सिंह ने पड़ोस के रहने वाले एक व्यक्ति के कहने पर तथा एक पत्रकार के माध्यम से लगभग 3 माह पूर्व रिश्वत की मोटी रकम लेकर उसके घर में बिना किसी प्रशासनिक अधिकारी के आदेश के उसके घर तत्कालीन कोतवाल ने यह कहते हुए ताला बंद करवा दिया था कि दो-चार दिनों बाद दोनों पक्षों को थाना कोतवाली में अपने अपने कागजात लाकर दिखाना होगा और जिसके कागज सही पाए जाएंगे उसके पक्ष में न्याय किया जाएगा। शहर के ज्वालागंज घोसियाना निवासी स्वर्गीय प्रभु दयाल की पत्नी श्यामा देवी ने उप जिला अधिकारी से फरियाद करते हुए कहा कि तत्कालीन शहर कोतवाल अनूप सिंह के निर्देशानुसार वह अपने मकान के सारे प्रमाण लेकर थाना कोतवाली पहुंची थी किंतु रिश्वत की मोटी रकम लेकर धृतराष्ट्र कोतवाल ने ना ही उसके कागजात देखें और ना ही कोई फैसला किया बल्कि उसको थाने से भगा दिया। बेवा महिला की शिकायत को उप जिला अधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस को निर्देश जारी करते हुए आदेश दिया है कि प्रकरण की पूरी जांच करके पीड़ित बेवा महिला को न्याय दिया जाए तथा जांच आख्या उनके कार्यालय में प्रस्तुत की जाए किंतु लगभग एक सप्ताह का समय बीत चुका है और कोतवाली पुलिस द्वारा पीड़ित महिला को न्याय दिलाने का काम नहीं किया गया है।